अंग्रेजी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ की एंकर नविका कुमार एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल, नविका कुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। अपना यह ट्वीट डिलीट करने के बाद एंकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
दरअसल, अमेरिका से लौटने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अचानक नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इंजीनियरों से चर्चा की और मजदूरों का भी हालचाल जाना। पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसपर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
इस बीच, ‘टाइम्स नाउ’ की एंकर नविका कुमार ने अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “सिर्फ एक सवाल। @PMOIndia को यह ऊर्जा कहाँ से मिलती है?”
हालांकि, थोड़ी देर बाद ही उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई और लेगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स ने उन पर चाटुकारिता का आरोप लगाया।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
Even Hiren Joshi of PMO couldn’t handle this extra behavior & going over & beyond the script.
Ergo, deleted. pic.twitter.com/POJwNtbPq5
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) September 26, 2021
I wish Navika had also asked why our PM cannot spend a few calories of this energy to meet our farmers one-on-one.
I stand with our farmers.
#आज_भारत_बंद_है#FarmersBharatBand pic.twitter.com/2TMPpG3hjg— Gp Capt Christopher (Retd) (@bcchristopher) September 27, 2021
Navika to Jhonny Sins:
"Where do you get so much energy from?"— Spirit of Congress✋ (@SpiritOfCongres) September 27, 2021