भवानीपुर उपचुनाव से पहले BJP सांसद लॉकेट चटर्जी और TMC नेता कुणाल घोष में छिड़ा ट्विटर वॉर

0

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद लॉकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता कुणाल घोष के बीच सोमवार को भवानीपुर उपचुनाव को लेकर ट्विटर पर भिड़त देखने को मिली। लॉकेट चटर्जी ने कुणाल घोष से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव न हारें। बता दें कि, यहां ममता बनर्जी का मुकाबला प्रियंका टिबरेवाल से है।

लॉकेट चटर्जी

दरअसल, कुणाल घोष पर तंज कसते हुए बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, आपको यह सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए कि ममता बनर्जी भबनीपुर से न हारें। यह टिप्पणी अफवाहों के बीच आई है कि जिसमें कहा गया है भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के हफ्तों बाद भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी भी टीएमसी में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने इस संबंध में टीएमसी से संपर्क किया है।

लॉकेट चटर्जी की प्रतिक्रिया कुणाल घोष के एक ट्वीट पर थी, जिन्होंने भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में होने के बावजूद भवानीपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था। बता दें कि, लॉकेट चटर्जी ने 2015 में भाजपा में जाने से पहले टीएमसी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।

कुणाल घोष ने ट्वीट कर लिखा था कि, भवानीपुर में प्रचार नहीं करने के लिए ‘स्टार प्रचारक’ लॉकेट चटर्जी को धन्यवाद और बधाई। भाजपा के कई अनुरोधों के बावजूद आपने नहीं किया। एक मित्र के रूप में, आप जहां भी हों, आपकी सफलता की कामना करते हैं। दुनिया बहुत छोटी है। उम्मीद है वो दिन फिर लौट आएंगे,जब आप अपनी राजनीतिक पारी फिर से शुरू करेंगी।

लॉकेट चटर्जी ने कुणाल घोष के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, आपको यह सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए कि ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव न हारें।

लॉकेट चटर्जी के ट्वीट का जवाब देते हए कुणाल घोष ने कहा, हा हा! चिंता मत करो। ममता दी बड़े अंतर से जीतेगीं। आप भी यही चाहती हैं। मुझे पता है कि आपको अपनी पार्टी के पक्ष में लिखना है। लेकिन फिर भी मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि इस जवाब में भी आपने भाजपा उम्मीदवार के नाम का उल्लेख नहीं किया। कहि पे निगाहे, कहि पे निशाना।

बता दें कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो बार 2011 और 2016 में भवानीपुर से चुनी गईं। बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर के साथ भवानीपुर में 30 सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 अक्टूबर को होगी। यहां ममता बनर्जी का मुकाबला प्रियंका टिबरेवाल से है। हालांकि, भवानीपुर टीएमसी का गढ़ है।

Previous article“It was a good science question. Why did she delete?”: Times Now’s Navika Kumar faces condemnation for ‘deleted’ tweet on PM Modi’s energy
Next article“पीएम को ताकत कहां से मिलती है?”: नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा करने पहुंचे पीएम मोदी तो टाइम्स नाउ की नविका कुमार ने किया ट्वीट, डिलीट करने के बाद यूजर्स के निशाने पर आईं एंकर