पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद लॉकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता कुणाल घोष के बीच सोमवार को भवानीपुर उपचुनाव को लेकर ट्विटर पर भिड़त देखने को मिली। लॉकेट चटर्जी ने कुणाल घोष से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव न हारें। बता दें कि, यहां ममता बनर्जी का मुकाबला प्रियंका टिबरेवाल से है।
दरअसल, कुणाल घोष पर तंज कसते हुए बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, आपको यह सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए कि ममता बनर्जी भबनीपुर से न हारें। यह टिप्पणी अफवाहों के बीच आई है कि जिसमें कहा गया है भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के हफ्तों बाद भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी भी टीएमसी में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने इस संबंध में टीएमसी से संपर्क किया है।
लॉकेट चटर्जी की प्रतिक्रिया कुणाल घोष के एक ट्वीट पर थी, जिन्होंने भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में होने के बावजूद भवानीपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था। बता दें कि, लॉकेट चटर्जी ने 2015 में भाजपा में जाने से पहले टीएमसी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।
कुणाल घोष ने ट्वीट कर लिखा था कि, भवानीपुर में प्रचार नहीं करने के लिए ‘स्टार प्रचारक’ लॉकेट चटर्जी को धन्यवाद और बधाई। भाजपा के कई अनुरोधों के बावजूद आपने नहीं किया। एक मित्र के रूप में, आप जहां भी हों, आपकी सफलता की कामना करते हैं। दुनिया बहुत छोटी है। उम्मीद है वो दिन फिर लौट आएंगे,जब आप अपनी राजनीतिक पारी फिर से शुरू करेंगी।
Thanks and congrats 'star campaigner' @me_locket for not campaigning at Bhabanipur. Inspite of many requests from BJP U hvn't come.
As a friend wish your success wherever u r.
World is too small.
Hope those days will return again when u started your political innings.— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) September 27, 2021
लॉकेट चटर्जी ने कुणाल घोष के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, आपको यह सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए कि ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव न हारें।
लॉकेट चटर्जी के ट्वीट का जवाब देते हए कुणाल घोष ने कहा, हा हा! चिंता मत करो। ममता दी बड़े अंतर से जीतेगीं। आप भी यही चाहती हैं। मुझे पता है कि आपको अपनी पार्टी के पक्ष में लिखना है। लेकिन फिर भी मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि इस जवाब में भी आपने भाजपा उम्मीदवार के नाम का उल्लेख नहीं किया। कहि पे निगाहे, कहि पे निशाना।
Ha Ha!
Don't worry.
Mamatadi will win with large margin. U want this also.
I know that u hv to write in favour of yr party. But still I thank u that even in this reply also u didn't mention the name of the bjp candidate.
कहि पे निगाहे, कहि पे निशाना।
Well done. https://t.co/3ew8YnUfP4— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) September 27, 2021
बता दें कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो बार 2011 और 2016 में भवानीपुर से चुनी गईं। बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर के साथ भवानीपुर में 30 सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 अक्टूबर को होगी। यहां ममता बनर्जी का मुकाबला प्रियंका टिबरेवाल से है। हालांकि, भवानीपुर टीएमसी का गढ़ है।