पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: ममता बनर्जी बोलीं- भाजपा दुनिया में सबसे बड़ी लुटेरी, उसे कभी भी सत्ता में नहीं आने देना चाहिए

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार (20 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए उसे दुनिया में ‘‘सबसे बड़ी लुटेरी’’ पार्टी बताया और कहा कि उसे राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं आने देना चाहिए।

ममता बनर्जी
फाइल फोटो

पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी पर दंगों की साजिश रचने, लोगों की हत्या करने तथा दलित लड़कियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा दुनिया में सबसे बड़ी ‘तोलाबाज’ है.. देखिए पीएम केयर फंड के तहत उसने कितना पैसा इकट्ठा किया। अगर पश्चिम बंगाल के लोग शांति चाहते हैं और दंगों से मुक्त राज्य चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।’’

ममता बनर्जी ने पूर्वी मेदिनीपुर में रैली में अधिकारी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भगवान का शुक्र है कि ‘मीर जाफरों‘ (बागियों) ने (टीएमसी) छोड़ दी। अब जाकर मुझे सुकून मिला है। हम बच गए।’’

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के लिए 8 चरणों में मतदान होंगे। बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे। राज्य में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण की 30 सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। पांचवें चरण की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में आठवें और अंतिम फेज का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, जहां 35 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। (इंपुट: भाशा के साथ)

Previous articleVIDEO: ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में गाड़ी चढ़ते हुए गिरकर घायल हुआ पुलिसकर्मी, BJP नेता ने काफिला रोककर की मदद
Next articleExplosives-laden SUV outside Mukesh Ambani’s house: MHA takes control of Mansukh Hiren’s death case from Maharashtra ATS, hands over to NIA