एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ लुधियाना की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके अलावा कोर्ट ने राखी को 2 जून तक अदालत में पेश होने का आदेश भी दिया है।
file photo
दरअसल, हाल ही में राखी सावंत ने एक कार्यक्रम के दौरान भगवान महर्षि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत को वीरवार को लुधियाना की अदालत में पेश होना था, लेकिन राखी कोर्ट में मौजूद नहीं हुईं।
कोर्ट में पेश न होने के कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है और 2 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।
अगली स्लाइड में जानिए क्या है पूरा मामला