राखी सावंत के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, महर्षि वाल्मीकि पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

0

लुधियाना की एक अदालत ने फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी किया है। अदालत ने महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राखी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

शिकायत करने वाले का कहना हैए ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

उन्हें इस मामले में पेश होने के लिए अदालत ने कई बार समन जारी किया था, लेकिन राखी अदालत में हाजिर नहीं हुईं इसके बाद अदालत ने यह कदम उठाया है। शिकायतकर्ता एडवोकेट नरिंदर आदिया ने बताया कि आरोपी चाहे कितना ताकतवर हो, लेकिन कानून से नहीं बच सकता।

पुलिस के अनुसार दो सदस्यीय पुलिस की टीम गिरफ्तारी वारंट लेकर मुम्बई रवाना हो चुकी है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रेल को होनी है। फिलहाल इस मामले पर अभी राखी और उनके परिवारवालों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Previous articleFIR registered after JNU authorities allege CCTV camera removed
Next articleIndian soldier caught with two grenades at Srinagar airport