बीजेपी विधायक ने हिंदुओं को दी 5 बच्चे पैदा करने की सलाह, सिंगर विशाल ददलानी ने ली चुटकी

0

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बैरिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘हिंदुओं को अपनी आबादी बढ़ानी चाहिए, तभी हिंदुस्तान में हिंदुत्व बचा रहेगा।’

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘हिंदुओं की आबादी बढ़नी चाहिए। हर महंत की इच्छा है कि कम से कम पांच बच्चे, हिंदू युगल कम से कम पांच बच्चे पैदा करें तो भारतीय ताकत बनी रहेगी। हिंदुस्तान में हिंदुत्व बना रहेगा।’

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के इन बयान पर संगीतकार विशाल ददलानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि 5 ही क्यों हर हिंदू को 50 बच्चे पैदा करना चाहिए।

विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पांच ही क्यों? प्रत्येक को 50 बच्चे पैदा करना चाहिए। मेरा मतलब है कि हम 1.35 बिलियन लोग ही तो हैं। 2022 से पहले 1 बिलियन की तैयारी करना चाहिए। बल्कि इसे एक ऑफिसियल योजना बनाया जाए। किसानों और रोजगारों पर कभी ध्यान देने की जरूरत नहीं, इसी पर फोकस करना चाहिए।’

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया हो। सुरेन्द्र सिंह अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है।

इससे पहले उन्होंने रेप को लेकर भी विवादित बयान दिया था। देश में जारी तमाम रेप की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा था कि ‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो इन घटनाओं (रेप) पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है। यह सामाज का स्वाभाविक प्रदूषण है, जिससे कोई भी वंचित नहीं रहने वाला है।’

साथ ही उन्होंने कहा था, ‘सभी का धर्म है कि समाज के सभी लोगों को अपना परिवार समझें, सभी को अपनी बहन समझने के धर्म का पालन करना चाहिए। संस्‍कार के बल पर ही इन घटनाओं पर नियंत्रण होगा। सविधान के बल पर नियंत्रण नहीं होगा।’

बता दें कि इससे पहले विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि ‘ऑफिशियल्स से अच्छा चरित्र वैश्याओं का होता है, वह पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं। पर ये ऑफिशियल्स तो पैसा लेकर भी आपका काम करेंगे कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।’

Previous articleअलवर हत्याकांड: बीजेपी विधायक बोले- गाय को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं मिलने तक नहीं रुकेगी मॉब लिंचिग की घटनाएं
Next articleThis throwback photo with so many Bollywood stars is breaking internet, can you recognise anyone?