गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें जितना नजदीक आती जा रहीं है, राजनीतिक दल के नेता उतनी ही तेजी से राज्य में चुनाव प्रचार कर मतदाओं को रिझाने में लगे हुए है। इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की स्कूटर रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ स्कूटी-बाइक पर निकले, जिसमें बहुत कम लोग जुटे हैं। उनकी स्कूटर रैली फ्लॉप होने पर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
फाइल फोटो- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणीपर इस स्कूटर रैली में 100 लोग भी नहीं पहुंचे, इतना ही नहीं इस रैली में ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन किया गया। इस रोडशो के दौरान किसी ने भी हेलमेट या सुरक्षा की कोई चीज नहीं पहनी हुई थी। सवाल उठता है कि अगर नेता, मंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री खुद ही इस प्रकार अपने समर्थकों के साथ ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं, तो आम लोगों को क्या संदेश जाएगा।
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और तंज कसते हुए लिखा कि, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की राजकोट में आयोजित स्कूटर रैली। हम समझ सकते हैं कि वो क्यों कहते हैं, हमारी स्थिति खराब है। इस वीडियो के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
Gujarat CM's scooter rally in Rajkot. We can understand why he says, "Our situation is bad. My situation is particularly bad"! pic.twitter.com/m6FJxuPXYO
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 29, 2017
वीडियो में दिख रहा है कि सीएम विजय रुपाणी एक स्कूटर की पिछली सीट पर बैठे हैं, स्कूटर कोई और चला रहा है। वीडियो में करीब 25 स्कूटर पर दो-दो सवार लोग दिख रहे हैं। इनके अलावा कुछ सुरक्षाकर्मियों को भी सीएम के स्कूटर के साथ पैदल दौड़ते हुए देखा जा सकता है। हालंकि यह वीडियो कब है ‘जनता का रिपोर्टर’ इस की पुष्टि नहीं करता है।
एक यूजर ने लिखा कि, ‘अमित शाह जी कहते हैं हम 150 सीटें निकालेंगे लेकिन असल में बेचारों की सभाओं में 100 लोग भी नहीं मिल रहे, गुजरात में BJP प्रत्याशियों से ज्यादा CM रूपाणी का बुरा हाल, बाइक रैली में 100 लोग भी शामिल नहीं हुए, स्थिति खराब।’
ब्रेकिंग न्यूज :-
अमित शाह जी कहते हैं हम 150 सीटें निकालेंगे लेकिन असल में बेचारों की सभाओं में 100 लोग भी नहीं मिल रहें,
गुजरात में BJP प्रत्याशियों से ज्यादा CM रूपाणी का बुरा हाल, बाइक रैली में 100 लोग भी शामिल नहीं हुए, स्थिति खराब !!
— DHARAMRAJ (@dharamrajtweets) November 29, 2017
वहीं सारा तेंदुलकर नाम की एक यूजर्स ने लिखा कि, ‘मुख्यमंत्री बाइक पर सवार होकर हाथ हिला रहा है और सेना राइफल्स के साथ आगे पीछे दौड़ रही है। ऐसे नेता क्या जनता और जवान की सेवा करेगा, जो खुद 24 घंटा दुसरो से सेवा करवा रहा है। नरेंद्र मोदी दिखावटी का रोना-धोना बन्द करो।’
मुख्यमंत्री बाइक पर सवार होकर हाथ हिला रहा है,और सेना राइफल्स के साथ आगे पीछे दौड़ रही है।
ऐसे नेता क्या जनता और जवान की सेवा करेगा, जो खुद 24घंटा दुसरो से सेवा करवा रहा है।
नरेंद्र मोदी दिखावटी का रोना-धोना बन्द करो।— SOURAV RAJ ? (@souravgaya) November 29, 2017
देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स
वीडियो देख तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि ये गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री की …………..हमारे उत्तरप्रदेश में तो गली मोहल्ले के नेता भी उनसे कही ज्यादा ……………. कहते है कि जब इन्सान का बुरा वक्त शुरू होता है तो कुछ ऐसा ही देखतां है ………….
— Rishi Deo Sharma (@Rishi_deo20) November 29, 2017
This is shameful the security agencies should run to the speed the vehicle runs. Disgrace to security agencies. It should stop.
— mahesh (@mahesh8050625) November 29, 2017
मुख्यमंत्री के स्कूटर रैली में स्कूटरों की संख्या बता रही है मुख्यमंत्री व बीजेपी की ताकत
— krsanjay (@krsanjay6161) November 29, 2017
रूपाणी बोले
गुजरात में भाजपा की हालत खराब,
सबकी स्थिति खराब है
मेरी हालत स्थिति बहुत ज्यादा खराब है
????— Gaurav Dhir (@shivadhir20081) November 29, 2017