हैदराबाद शहर के कुक्कटपल्ली हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले वी मोहन अभ्यस ने JEE मैन्स एग्जाम में देशभर में 6 टी रैंक हासिल की है। इस होनहार छात्र के पिता वी सुब्बा राव यहां समोसे बेचते हैं और इसी से अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं। इसके अलावा वी मोहन ने एपी इंजीनियरिंग एग्जाम और एग्री मेडिकल सीईटी में टॉप किया है।
photo- ANIमोहन ने टीएस इमसेट में पांचवीं रैंक और आंध्र प्रदेश इमसेट में पहली रैंक प्राप्त की है जिसके परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किए गए थे। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर छठी रैंक और दक्षिण भारत को जेईई मेन में पहला स्थान हासिल किया है।
ख़बरों के मुताबिक, सुब्बा राव साइकिल पर आस-पास के इलाकों में समोसे बेचने जाते हैं और वी मोहन के पिता इसी से अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं। मोहन भी अपने माता-पिता की समोसे बनाने में मदद करते हैं।
Hyderabad: V Mohan Abhyas,son of a Samosa seller secured All India Rank 6 in JEE Mains examination, tops AP Engineering, Agri & Medical CET pic.twitter.com/ZH6FAXoXhJ
— ANI (@ANI) May 24, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहन कहते हैं कि अब वह आईआईटी चेन्नै में बीए (इंजीनियरिंग फिजिक्स) में एडमिशन चाहते हैं। इसके साथ-साथ वह बीएसपी भी करना चाहते हैं। उनका सपना एक साइंटिस्ट बनने का है।