बिहार सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी राज्य में अवैध रूप से शराब की बिक्री लगातार जारी है। इस बीच, राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, पुलिस ने शराब के सेवन से हुई मौतों की पुष्टि नहीं की है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों ने दावा किया कि मृतक मुन्ना सिंह (32) और अवनीश सिंह (35) की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि विपुल शाही नाम के एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है। सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में गुरुवार को शराब पार्टी का आयोजन किया गया था।
सरैया रेंज के एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने शराब का सेवन किया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा। दूसरा व्यक्ति विपुल शाही गंभीर है और फिलहाल बयान देने में असमर्थ है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने दावा किया कि ग्रामीणों के एक समूह ने गांव में शराब पार्टी का आयोजन किया था। शराब पीने के बाद तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस कार्रवाई के डर से पार्टी में मौजूद अन्य लोगों को भी सरैया व आसपास के विभिन्न अस्पतालों में गुपचुप तरीके से भर्ती कराया गया है।
पिछले एक सप्ताह में उत्तर बिहार में जहरीली शराब से मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के एक गांव में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि, बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से शराब और खाने-पीने की पार्टियों का दौर तेज होता जा रहा है। पुलिस भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। बिहार में शराबबंदी लागू हुए कई साल हो चुके हैं।