अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर साड़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसपर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इस बीच, स्वरा की फोटो पर एक यूजर ने ऐसा कमेंट किया कि अभिनेत्री ट्रोलर को जवाब देने से नहीं रोक पाईं। ट्रोल करने वाले यूजर ने अभिनेत्री की तुलना अपनी कामवाली बाई से कर दी। इस पर स्वरा ने उन्हें नजरअंदाज करने के बजाए मजेदार जवाब से ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। ट्रोलर के कमेंट पर अभिनेत्री ने जो जवाब दिया, उसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह पार्क में पेड़ों के नीचे बैठी हुई हैं और कैमरे की ओर देख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “साड़ी, पार्क, टहलना, किताब… शांति में, इसे जरूर महसूस करिए।”
A sari, a park, a walk, a book.. ‘at peace’ must feel like this ????✨#smalljoys #gratitude #feelingwise 🙂 pic.twitter.com/QREYOLYnyO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 9, 2021
स्वरा के इसी ट्वीट पर एक यूजर ने अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए लिखा, “तुम साड़ी में जैसी दिख रही हो मेरी नौकरानी उससे ज्यादा सुंदर दिखती है। तुमसे कहीं ज्यादा सुंदर है।”
ट्रोलर को जवाब देते हुए स्वरा ने लिखा, “मुझे भरोसा है कि आपकी हाउस हेल्प (घर के कामों में मदद करने वाली) ज्यादा सुंदर हैं। मुझे उम्मीद है कि आप उनकी मेहनत और गरिमा की इज्जत करते हैं और उसके साथ बदतमीजी का व्यवहार नहीं करते होंगे।”
I’m sure your your household help is beautiful.
I hope you respect her labour and her dignity & don’t act like a creep with her. ???????? https://t.co/nf8egoWkJl— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 11, 2021
अभिनेत्री का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे है। अभिनेत्री तिल्लोतमा शोम ने स्वरा भास्कर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सोचिए एक ऐसी दुनिया जहां इस तरह की बात बोली जाती है “तुम मेरी नौकरानी की तरह दिखती हो” यह वर्गभेद है। इस तरह के ट्रोलिंग से निपटने के लिए मैं आपकी शक्ति की प्रार्थना करती हूं। लव।‘
@ReallySwara let's keep imagining a world where phrases like " you look like a maid" are looked down upon as words uttered by class bound bigots. Until then I wish you strength for dealing with such toxic online crap. Love.
— Tillotama Shome (@TillotamaShome) November 12, 2021
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]