‘तुमने जो लाशें बिछाईं हैं, उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है’, अभिनेता सुशांत सिंह का ट्वीट हुआ वायरल

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह और लोकप्रिय टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट के जरिए अभिनेता सुशांत सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा कर रहे लोगों पर जमकर निशाना साधा है।

सुशांत सिंह
फाइल फोटो

गौरतलब है कि, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा ने कई लोगों की जान ले ली। कई लोग बुरी तरह से घालय हो गए, जिसका अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। फिलहाल, स्थिति तो सामान्य हो रही है लेकिन हिंसा के दौरान हुई भयावहता सामने आ रही है। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने सैकड़ों घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया।

दिल्ली में हुई हिंसा पर बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस बीच, सुशांत सिंह ने एक शायरी शेयर की है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। सुशांत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “हां टूटा हुआ हूं, बेहद टूटा हुआ हूं, पर हारा नहीं हूं मैं। तुमने जो लाशें बिछाईं हैं, उनके टुकड़े बटोरना भी मेरी लड़ाई है। हां ज़रा रुका हूं, पर पीठ नहीं दिखा रहा हूं। यतीमों को सीने से लगा, उनसे तुम्हारी हैवानियत छुपा रहा हूं।”

बता दें कि, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। कई इलाकों में भड़की हिंसा में 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हिंसा में हेड कांस्टेबल रतनलाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा की भी मौत हो गई।

Previous articleनिर्भया गैंगरेप केस: दोषियों को कल नहीं होगी फांसी, कोर्ट ने अगले आदेश तक लगाई रोक
Next articleFans of Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill aka Punjab’s Katrina Kaif in mourning after Asim Riaz shares video of chilling out with Salman Khan’s co-star Jacqueline Fernandez