सोशल मीडिया पर कर्नाटक के बगालकोट का एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है। इस वीडियो में आप देख सकते हैै कि, एक 75 साल के बुजुर्ग को उसके दाे बेटे कथित रूप से बुरी तरह से पीटते हुए नजर अा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंगालकोट के रहने वाले इस बुजुर्ग ने अपनी प्रॉपर्टी का बंटवारा करने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साए बेटाें ने उसे सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बेटा बुजुर्ग के पेट पर बैठा है, ताे दूसरा उसके पैर बांध रहा है।
वहीं दूसरी और सड़क पर खड़े लोग मदद करने की बजाय तमाशा देखते रहें, और कोई भी बुजुर्ग की मदद के लिए आगे नहीं आता है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि, इस दौरान बुजर्ग बेटों के चुंगल से निकलने की पूरी कोशिश करता है लेकिन हर बार वो इसमें नाकाम रहता है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली यह वीडियो:
कर्नाटकः बेटाें ने प्रार्प्टी के लिए बुजुर्ग पिता काे बेरहमी से पीटा, वीडियाे वायरल
Posted by Viral Video World on Thursday, July 13, 2017