तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में बुधावार को भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद ब्लैक बॉक्स मिलने की वजह से एक तरफ जहां कई अनसुलझे सवाल मिलने की उम्मीद है तो वहीं दूसरी तरफ इस हादसे पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। इस हादसे को लेकर अब विपक्षी दल से लेकर पूर्व रक्षा अधिकारी तक ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जब देश का सर्वोच्च सेनापति सुरक्षित नहीं तो देश का क्या होगा? उन्होंने कहा कि, जिस तरह इतने सुरक्षित हेलीकॉप्टर में दुर्घटना हुई है वो लोगों के मन में शंका पैदा करता है, मेरे भी मन में शंकाये हैं। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई।
राउत ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के सर्वोच्च सेनापति सबसे अत्याधुनिक व सुरक्षित हेलीकॉप्टर में यात्रा करते हैं और हादसे में उनकी मृत्यु हो जाती है। लोगों के मन में कई शंकाएं हैं, क्या हुआ है, ये कैसे हो सकता है? लेकिन लोगों के मन में शंकाओं का समाधान करना प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी है। इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे यकीन है सरकार भी इस सदमे से बाहर नहीं आई होगी।
हेलिकॉप्टर हादसे पर उठ रहे हैं सवाल, जांच की मांग@vikasbha @Sheerin_sherry https://t.co/p8nVQWYei7#ArmyChopperCrash #IndianAirforce #BipinRawatDeath #TamilNadu #Coonoor #Wellington #SanjayRaut pic.twitter.com/1RxAtJAZ9B
— ABP News (@ABPNews) December 9, 2021
गौरतलब है कि, कुन्नूर में वायुसेना के क्रैश हुए हेलिकॉप्टर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे। इनमें से 13 की मौत हो गई जबकि एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे स्थानीय लोगों ने बनाया है। वीडियो में हेलिकॉप्टर एक पहाड़ी इलाके के पास से गुजरता हुआ दिखाई दे रहे है। हालांकि, वायुसेना ने इसकी प्रामणिकता पर कोई कमेंट नहीं किया है।
#WATCH तमिलनाडु: कुन्नूर के पास एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले के दृश्य। हेलिकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोग सवार थे।
(वीडियो सोर्स: दुर्घटनास्थल के पास मौजूद स्थानीय लोग) pic.twitter.com/WzyFy9hYjN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2021