बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक गवाह ने एक हलफनामा देकर सनसनीखेज आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े सहित ड्रग-विरोधी एजेंसी के अधिकारियों से बड़ी मात्रा में धन का आदान-प्रदान किया गया है। एनसीबी गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आरोप लगाने वाला प्रभाकर खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बता रहा है। बता दें कि, केपी गोसावी वही शख्स है जिसकी तस्वीर आर्यन खान के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। सेल ने अपने हलफनामे में कथित तौर पर आरोप लगाया कि उसने गोसावी को सैम डिसूजा को 18 करोड़ रुपये के एक सौदे के बारे में बात करते हुए सुना, जिसमें से 8 करोड़ रुपये एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। सेल के हलफनामे के मुताबिक, जब गोसावी ने डिसूजा से बात की तो वह कार में मौजूद थे।
प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में एक साथ करीब 15 मिनट तक बात करते देखा था। प्रभाकर ने कहा कि उसके बाद गोसावी ने उसे फोन किया था और बतौर पंच बनने को कहा था। उसने बताया है कि NCB ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे।
नौ गवाहों में से एक, जिनके नाम हाल ही में एनसीबी द्वारा जारी किए गए थे, उन्होंने कहा कि गोसावी के लापता होने के बाद उन्हें अपने जीवन के लिए डर था। उनके अनुसार, यही कारण था कि उन्होंने एक हलफनामा दाखिल करने का फैसला किया।
प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि उसने 50 लाख नकदी से भरे 2 बैग गोसावी को दिए हैं. प्रभाकर सेल ने अपने हलफनामे में दावा किया कि, 1 अक्टूबर 2021 को रात 9 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने (गोसावी)मुझे फोन किया और कहा कि मैं सुबह 7.30 बजे तक तैयार होने और एक स्थान पर आने को कहा था। 2 अक्टूबर 2021 को लगभग 7.35 बजे किरण गोसावी ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्होंने रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। 500 मेरे gpay खाते में और मुझे बताया कि वह मुझे व्हाट्सएप पर एक स्थान भेज रहा है और मुझे उस स्थान पर आने के लिए कहा।
उन्होंने आगे कहा, मैं रात 8.45 बजे सीएसटी स्टेशन पहुंचा और जब मैंने व्हाट्सएप पर लोकेशन देखी, तो इसे एनसीबी कार्यालय के रूप में दिखाया गया था। मैं टैक्सी से वहां पहुंचा और एनसीबी ऑफिस के सामने सफेद इनोवा कार एमएच-12 जीजे-3000 खड़ी देखी। मैंने ड्राइवर विजय सूर्यवंशी से पूछा कि केपी गोसावी कहां हैं। उन्होंने मुझे बताया कि केपी गोसावी एनसीबी कार्यालय में हैं और वह एनसीबी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “मैं सुबह करीब 10 बजे ड्राइवर के साथ था। किरण गोसावी ने ड्राइवर को बुलाया और एनसीबी अधिकारी के साथ एनसीबी कार्यालय के लिए नीचे उतरी। किरण गोसावी और उक्त अधिकारी उक्त इनोवा में चले गए और मुझे वहीं रुकने का निर्देश दिया।” उन्होंने आगे कहा, “जब तक हम लोअर परेल पहुंचे तब तक केपी गोसावी और सैम को 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था और 18 करोड़ रुपये में बात बन गई, ऐसा कहते सुना है।”
वहीं, वानखेड़े ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही मुंहतोड़ जवाब देंगे। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर जबरन वसूली में शामिल होने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि, वानखेड़े ने मालदीव और दुबई की यात्रा कि थी।
आर्यन खान को एनसीबी ने उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट (26) और फैशन मॉडल मुनमुन धामेचा (28) और अन्य लोगों के साथ तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आर्यन खान और मर्चेंट मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं, वहीं धामेचा बायखुला महिला कारावास में हैं। गिरफ्तारी के कुछ मिनट बाद आर्यन के साथ गोसावी की एक सेल्फी वायरल हो गई थी। तब से गोसावी लापता हो गया है और महाराष्ट्र पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।