“चमचे देवगन, चाटूकारिता की इतनी पड़ी है?”: ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन के ट्वीट पर भड़के वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम

0

देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के लिए काम करने वाले एंकर अमीश देवगन को अक्सर विवादास्पद टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी का हिंदी वर्जन (संस्करण) बताते हुए लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते है। अक्सर अमीश देवगन पर यूजर्स अर्नब गोस्वामी का नकल करने का आरोप लगाकर मजा लेते रहते हैं। इस बीच, अमीश देवगन एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अमीश देवगन

दरअसल, कोरोनो वायरस महामारी के बीच अमीश देवगन ने हाल ही में एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “कुछ लोग नकारात्मकता पैदा करने और अवसाद को बढ़ावा देने के लिए हैं। उन्हें अनफॉलो करके ही बाहर रखना सबसे अच्छा है। आइए आशा और सकारात्मकता फैलाएं। हम जीतेंगे।”

देवगन का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट को लेकर वो यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। देवगन के ट्वीट पर कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं।

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने अपने ट्वीट में लिखा, “चमचे देवगन, खुद को पत्रकार कहते हो। जिनके घरों में मौतें हो रही है न, उनसे पॉजिटिविटी पूछो। जिस माँ के सामने बेटा ऑक्सिजन के लिए तड़पकर मर गया, उससे पूछो। गले में सिलिंडर लटकाए लोग गेट पर पड़े हैं, उनसे पूछो कि पॉजिटिविटी क्या होती है। चाटूकारिता की इतनी पड़ी है?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी भक्ति उस दिन खत्म हो जाती है जिस दिन परिवार के किसी सदस्य को कोरोना हो जाता है और किसी अस्पताल में बेड नहीं मिलता बाद में फिर दवाई ना मिलने ऑक्सीजन न मिलने के कारण सदस्य की मृत्यु हो जाती है और भाजपा और RSS का कोई बड़ा नेता मदद के लिए सामने नहीं आता उसी क्षण मोदी भक्ति खत्म।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम जैसे दलों की वजह से देश का यह हाल हो गया है। अगर तो करोना तुम्हारे घर में घुस जाए, तब पता चलेगा तुम्हें। अब तो सरकार से पूछ लो मोदी मोदी करते रहते थे। राम मंदिर बनाने की बजाय अगर मोदी ने हस्पताल बनवाए होते तो आज देश की यह हालत ना होती नहीं चाहिए हमें रामराज्य।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ” ईश्वर करे बस ऐसा तेरे घर का नजारा हो, फिर तुझसे हम भी पूछेंगे की कितना positive फील कर रहे हो और कितनी hope बची है तुममें ??? हरामखोर”। बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स देवगन के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleऑक्सीजन की कमी पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक वाले देश में ऑक्सीजन की कमी क्यों?
Next articleराहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- “नोटबंदी से कम नहीं है केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति, सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का होगा फायदा”