भारतीय सियासत के अमिट हस्ताक्षर एवं कालजयी स्तम्भ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त की शाम को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था और 17 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री पंचतत्व में विलीन हो गए थे। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई थी। नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक सभी ने उनके निधन से शोक जताया। बॉलिवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरीए अपना दुख जताया था। वहीं, बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के 5 दिन बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और सलमान को ट्रोल करने लगे।
दरअसल, माल्टा में फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे सलमान खान ने मंगलवार(21 अगस्त) को ट्ववीट करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख की बात है कि हमने अटल जी जैसा महान नेता, वक्ता, और असाधारण व्यक्ति खो दिया है।’
सलमान का यह ट्वीट देख उनके फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। सलमान खान के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर उनका मजाक उड़ाया।
Truly a sad feeing to have lost a great leader, noble politician, orator and an exceptional human being like Atal ji .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 21, 2018
एक यूजर ने लिखा, ‘भाई अब याद आ रहीं है… इतने दिनों से क्या गांजा मारके सो रहें थे।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने सलमान पर तंज करते हुए लिखा, ‘भाई को कोई केरल की न्यूज़ के बारे में बताओं, कहीं फिर से ना लेट हो जाएं’। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘भाई का नेट स्लो था, अभी नेटवर्क मिला होगा।’
वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए आपको भारत के सबसे बड़े राजनेता, भारत रत्न अटल जी के लिए शोक तक प्रकट नही किये।’ बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स सलमान खान पर जमकर निशाना साध रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
Bhai ab yaad aa rai hai…itno dino se kya gaanja marke so rahe the??
— Avi Kaushik (@avi_kaushik4) August 21, 2018
Bhai Ko koi Kerala ki news batao. Kahi phir sa na late hojaya.
— RAJESH SAH (@Rajeshsah87) August 21, 2018
हद है ??????????याद-है-ये-दास्तान, की हम तो शौक इतने डूबे की होस अभी आया, खामोशी किसी को केसे दिखाऊ, खामोशी खुद मेरे पास आया. @DrKumarVishwas
— Maharaj?? ⚖️ (@ShivansMaharaj) August 22, 2018
@BeingSalmanKhan Bhai ka Net Slow tha , abhi network Mila hoga
— C L ∆ Y J E N S E N (@mayur_valodra_) August 21, 2018
शर्म आनी चाहिए आपको भारत के सबसे बड़े राजनेता , भारत रत्न अटल जी के लिए शोक तक प्रकट नही किये ।
— ?महेश?#RSS (@iMahesh_hindu) August 21, 2018
Arey bhai itna Jaldi Kaise Tweet Kia !
— Vinit ❤️ (@Forever_Virat) August 21, 2018
Bhai apne bahot late Kar Diya news paper badlo apna
I think bhai ko abi kerala ki news nahi mili— Iamnayeemsrkian (@Iamnayeem6) August 21, 2018
Ye lo milo naye zamane Ke kum-karan se
Atal ji ko soye huwe panch din ho gaye aur inki ankh aaj khuli he?— Adil shaikh jilani?? (@imAdil57) August 21, 2018
Teri daru aaj utri kya
— Pupinder (@Pupinder7) August 21, 2018
इतने दिनों से क्या सोच रहे थे?
हद है तुम नचनियों की ।।।— Prashant ojha (@PPrashantOjha) August 21, 2018
Bhai kisi mission pr thee kya ? Jo aapko khaber tk nahi mili ?
— Jaswant Singh (@Jaswant19101933) August 21, 2018
Lagata he bhai ko abhi tak vishvas Nahi hua hoga….. Ki hamne atal ji ko Kho diya… Chalo theek he aaj Jake.. Realise hua to…… Or kisi se to ummid bhi Nahi Kar sakate…… Thanks bhai……. ??
— Devendra Dangi## मेरे महादेव (@devendra999063) August 21, 2018
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार शाम 5.05 बजे अंतिम सांस ली। 93 वर्षीय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता को गुर्दे में संक्रमण, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब की मात्रा कम होने और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।