राजीव त्यागी की पत्नी बोलीं- संबित पात्रा है मेरे पति का हत्यारा, आखिरी शब्द थे- इन लोगों ने मुझे मार दिया

0

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि, राजीव त्यागी की समाचार चैनल आज तक पर हुए एक डिबेट में हिस्सा लेने के बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी। राजीव त्यागी की मौत के बाद उनकी पत्नी ने अब भाजपा प्रवक्त संबित पात्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए।

राजीव त्यागी

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी ने कहा है कि संबित पात्रा ही उनके पति का हत्यारा है, क्योंकि उनके आख़िरी शब्द थे- इन लोगों ने मुझे मार डाला। साथ ही, त्यागी के आख़िरी पलों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि पात्रा की बात सुन उन्होंने अपने पति के मोबाइल पर मैसेज किया- ये ज़्यादा बोल रहा है, इसे ठोको। राजीव त्यागी की पत्नी ने उनसे मिलने गए कांग्रेसियों से ये बातें कहीं।

राजीव त्यागी की पत्नी ने बताया कि जब वह कमरे में आईं तो देखा कि राजीव की पैंट की बटन खुली थी और वह लेटे हुए थे। उन्होंने कहा कि उनका बीपी लो हो गया था। उनके आख़िरी शब्द थे कि इन लोगों ने मुझे मार डाला। त्यागी को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर बोले कि उनकी जान पहले ही जा चुकी थी। उनकी पत्नी ने कहा कि टीवी पर ऐसी डिबेट बंद हो।

बता दें कि, 12 अगस्त की शाम आज तक चैनल पर ‘दंगल’ नाम के डिबेट शो में राजीव त्यागी पर संबित पात्रा खूब बरसे थे। पात्रा ने टीवी डिबेट में उन्हें तीन-चार बार जयचंद कहा था और यह भी कहा था कि इन्हें आग लगाने जाना है। चैनल के एंकर रोहित सरदाना के इस शो में बहस जा मुद्दा बंगलुरु में हुई हिंसा था।

डॉक्टर के मुताबिक, राजीव त्यागी डीबेट के दौरान ही अचानक कोलाप्स कर गए थे। राजीव त्यागी को अचेत देखकर उनके घर वालों ने पहले उन्हें कार्डियक मसाज और सीपीआर दिया। इसके बाद करीब 6:30 बजे उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। जब वह हॉस्पिटल पहुंचे तो वह अचेत थे और रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। बीपी और पल्स भी नहीं था। इसके बाद हमने अपने अडवांस कार्डियक लाइफ केयर प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज शुरू किया। उन्हें वेंटिलेटर पर लिया और 45 मिनट तक सीपीआर, इंजेक्शन और लाइफ सेविंग ड्रग्स दी। इसके बावजूद वह नहीं बच पाए।

राजीव त्‍यागी को टीवी जगत में खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता था। भाजपा के संबित पात्रा के साथ उनकी कई बहसें बेहद तीखी नोंक-झोंक में बदल जाती थीं। वह तथ्‍यपरक बातें रखने के साथ-साथ अनूठे अंदाज में कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए भी मशहूर थे।

Previous articleराजस्थान: सीएम अशोक गहलोत की अग्निपरीक्षा आज, विधानसभा सत्र में BJP लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
Next articleराहुल गांधी बोले- कोरोना वैक्सीन बनाने वाला देश होगा भारत, वितरण को लेकर सरकार बनाए स्पष्ट रणनीति