वरिष्ठ पत्रकार और समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, रजत शर्मा ने इस बार एक बार फिर से ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए।
बता दें कि, कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। पीएम ने कहा है कि यह जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है। उद्योग और उससे जुड़े लोग लंबे समय से सरकार से पैकेज की मांग कर रहे थे ताकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सके।
प्रधानमंत्री के भाषण को कई लोगों ने पसंद किया तो कइयों ने उसमें खामियां ढूंढने की भी कोशिश की। इस बीच, पीएम मोदी के भाषण पर वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रजत शर्मा ने कहा कि वे हमेशा इस बात के पक्षधर रहे हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी संकट को अवसर में बदलने की जबरदस्त क्षमता रखते हैं।
पीएम मोदी का तारीफ करते हुए रजत शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, “किसी ने नहीं सोचा था कि बीस लाख करोड़ का पैकेज होगा। किसी को उम्मीद नहीं थी कि लैंड, लेबर और लिक्विडिटी में सुधार की आशा दिखाई देगी। मैं हमेशा कहता हूँ नरेन्द्र मोदी में संकट को अवसर में बदलने की ज़बरदस्त क्षमता है।”
समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
किसी ने नहीं सोचा था कि बीस लाख करोड़ का पैकेज होगा. किसी को उम्मीद नहीं थी कि लैंड, लेबर और लिक्विडिटी में सुधार की आशा दिखाई देगी. मैं हमेशा कहता हूँ @narendramodi में संकट को अवसर में बदलने की ज़बरदस्त क्षमता है.#AatmanirbharBharat
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 12, 2020
एक यूजर ने लिखा, “सही है अवसरवादी है लेकिन सिर्फ अमीरों के और अपनी पार्टी के फायदे के लिए, बाकी जनता और भक्तो के लिए तो बड़े बड़े जुमले ही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गरीब जनता जो सड़को पर भटक रही हैं उनके लिए एक शब्द भी नही बोला गजब की क्षमता हैं साहब में अच्छे सवालों से बच निकलने की।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “33 मिनट 56 सेकंड के भाषण में एक भी लफ़्ज़ सड़कों पर पैदल भूखे प्यासे “मज़दूरों” के लिए नही निकला उस पर भी अकड़ इतनी की पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की तारीफ़ कर रही। मज़ाक़ बना कर रख दिया गरीब मज़दूरों का इस सरकार ने।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं हर बार की तरह बोलता हूँ तू चाटूकार हो। ओर ये 20 लाख करोड़ 15 लाख की तरह जुमला है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “किसी ने सोचा नहीं था #मीडिया_वायरस पत्रकारिता छोड़कर सत्ता की #दलाली करेगा।”
बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स रजत शर्मा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पीएम मोदी की तारीफ करने को लेकर ट्रोल हुए हो, वो इससे पहले भी कई बार पीएम की तारीफ करने को लेकर ट्रोल हो चुके है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
33 मिनट 56 सेकंड के भाषण में एक भी लफ़्ज़ सड़कों पर पैदल भूखे प्यासे “मज़दूरों” के लिए नही निकला उस पर भी अकड़ इतनी की पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की तारीफ़ कर रही
मज़ाक़ बना कर रख दिया गरीब मज़दूरों का इस सरकार ने
— ????? ????? – जावेद इक़बाल (@jawedikbal) May 12, 2020
सही है अवसरवादी है लेकिन सिर्फ अमीरों के और अपनी पार्टी के फायदे के लिए,
बाकी जनता और भक्तो के लिए तो बड़े बड़े जुमले ही है?
— शिल्पा राजपूत~भारतीय ?? (@Shilpa_Bhartiy) May 12, 2020
किसी ने सोचा नहीं था #मीडिया_वायरस पत्रकारिता छोड़कर सत्ता की #दलाली करेगा?
— Arunoday Vishvakarma (@imArunoday) May 12, 2020
मैं हर बार की तरह बोलता हूँ तू चाटूकार हो।
ओर ये 20 लाख करोड़ 15 लाख की तरह जुमला है।#20_लाख_करोड_जुमला_है— Mustaqeem Mewati(17K) ?? (@Mustaqeemmewati) May 12, 2020
गरीब जनता जो सड़को पर भटक रही हैं उनके लिए एक शब्द भी नही बोला गजब की क्षमता हैं साहब में अच्छे सवालों से बच निकलने की
— रविश कुमार (Parody) (@Ravishk356) May 12, 2020
#भक्त_अवॉयड_करें
GDP 0% करने के बाद अब GDP का 10% आर्थिक पैकेज?
भाईलोग 0 का 10% कितना हुआ? ?हैंचो ,, भक्तों को मंजन और गंजो को बार बार कंघी बेच जाता है
20 हज़ार करोड़ ….. सोंचो हिस्से में कितना आएगा ???..
— Gulrez Rajpoot (@RajpootGulrez) May 12, 2020
आ गए झूठे फरेबी सभी को बरगलाने क्या याद है बिहार बिशेष आर्थिक पैकेज या भुल गए।
— Gopal Mishra. (@iam_GopalMishra) May 12, 2020
किसी ने नहीं सोचा था कि 15 लाख हर भारतीय के खाते में आयेगा!किसी को उम्मीद नहीं थी कि हवाई चप्पल पहनने वाला प्लेन से सफर करेगा और बनारस के क्योटो में लैंड करेगा स्मार्ट सिटी में बुलेट ट्रेन से सफर करेगा ! @RajatSharmaLive साहब में इतनी क्षमता का राज क्या है?कौन सी टॉनिक लेते हैं ?
— The Parvez Official ?? (@ParvezAOfficial) May 12, 2020
सही पकङे है महाराज, हम बिहारी भी एक वार चूतिया बन चुके है pic.twitter.com/6Lw9yVRxTz
— Alok Kumar (घर पे रहे – सूरक्षित रहे) (@AlokKum25320746) May 12, 2020
किसी ने ये भी नहीं सोचा था कि पड़े लिखे भी साले जाहिल होते हैं और दालाली करते हैं जबकि ये काम तो चोर छिछोरों का हैं ??
— aafreen ???????? (@aafreen20485884) May 12, 2020