राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, एक दिन पहले पत्नी हुई थीं पॉजिटिव

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया था।

अशोक गहलोत
फाइल फोटो

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।”

इससे पहले सीएम गहलोत ने अपनी पत्नी के संक्रमित होने के बारे ट्वीट करते हुए कल कहा था, “मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक)। प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है। अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।”

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 16,613 नए मामले आए जबकि 120 और मरीजों की मौत हो गई गई। राज्‍य में अभी 1,63,372 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 3,926 लोगों की जान जा चुकी है।

Previous articleकोरोना वायरस: यूजर ने प्रियंका चोपड़ा से ऑक्‍सिजन और वेंटिलेटर पर फोकस करने को कहा, अभिनेत्री ने दिया जवाब
Next articleइलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोना वायरस से निधन, सीएम योगी ने जताया दुख