राहुल गांधी ने ‘जन आक्रोश रैली’ में शामिल होने के लिए जनता को किया आमंत्रित

0

देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार(29 अप्रैल) को होने वाली ‘जन आक्रोश रैली’ को सफल बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसमें भाग लेने के लिए जनता को सोशल मीडिया के जरीए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज भी कसा है।

images- @RahulGandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार(28 अप्रैल) को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मोदी सरकार के चार साल-युवाओं को रोज़गार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं। इस निराशा से फैले भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए कल सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में “जन-आक्रोश रैली” में शामिल हों।’ उन्होंने अपने ट्वीट के आखिरी में लिखा कि, ‘आपके सहयोग की अपेक्षा रहेगी।’

कांग्रेस के मुताबिक, ‘जन आक्रोश रैली’ एक ऐतिहासिक रैली होगी क्योंकि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के पश्चात उनकी दिल्ली में यह पहली रैली होगी। पार्टी के मुताबिक, इस रैली में भाग लेने के लिए करीब 40 हजार फार्म कार्यकर्ताओं के पहचान पत्र के दिल्ली कांग्रेस में जमा हुए हैं, जिन्होंने पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है।

गौरतलब है कि, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कर्नाटक चुनावों के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर कुछ ज्यादा ही तेज हो गया है। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर एक चरण में 12 मई को मतदान होगा। वहीं, वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी।

Previous articleअब लड़कों से भी यौन शोषण पर हो सकती है फांसी, सरकार ने POCSO एक्‍ट में संशोधन का दिया प्रस्‍ताव
Next articleकर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ बनाए गए BJP के तीन विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक