राफेल संबंधी से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने फाइल गायब होने पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार से कई सारी चीजें गायब हो गई हैं, उन्होंने कहा कि सरकार का काम ही है गायब करना।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एक नई लाइन निकली है, ‘गायब हो गया’। अब दो करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हो गया, किसानों को सही दाम गायब हो गया, 15 लाख का वादा गायब हो गया, किसानों के बीमा का दाम गायब हो गया, डोकलाम गायब हो गया और अब राफेल की फाइलें गायब हो गईं।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ पैसा मित्र अनिल अंबानी की जेब में डाला। फाइल में यह सब था और फाइल गायब हो गई। राहुल गांधी ने कहा कि फाइल से सीधे प्रधानमंत्री मोदी का भ्रष्टाचार जुड़ा है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
Live From Congress HQ
Posted by Rahul Gandhi on Wednesday, March 6, 2019
पहले राफेल का पैसा चोरी हुआ,
और अब फाईल चोरी हो गई।FIR तो मोदी जी पर होनी चाहिए,
पर FIR कर रहे हैं, चोरी पकड़ने वाले मीडिया की।इसे कहते हैं, ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’। pic.twitter.com/G5iatUL8wM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 7, 2019
बता दें कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज करने के अपने 14 दिसंबर के फैसले की समीक्षा वाली अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (6 मार्च) को सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राफेल विमान सौदे से संबंधित अहम दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किए गए हैं।केंद्र सरकार का यह कहना कि रक्षा मंत्रालय से राफेल सौदे से जुड़े अहम दस्तावेज चोरी हो गए हैं, इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी शर्मिंदगी हुई है।