त्योहारों से पहले आम जनता की जेब पर महंगाई की मार, LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज फिर बढ़े; जानें अपने शहर के नए रेट?

0

देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर से आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपए की बढ़ोतरी की है।

file photo

तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 15 रुपये का इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।

कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये, मुंबई में 844.50 रुपये से चढ़कर 899.50 रुपये हो गए। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये हो गई। पहले कीमत 900.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

बता दें कि, इससे पहले 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की थी। इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1693 रुपये से बढ़कर 1736.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया।

हर महीने दाम में बढ़ोतरी के चलते मई 2020 तक सब्सिडी खत्म हो गई। रसोई गैस की कीमत पिछले सात सालों में दोगुनी से अधिक हो गई हैं। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपये थी।

Previous articleअसम के निलंबित DIG रौनक अली हजारिका आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार
Next articleलखीमपुर खीरी के बाद सीतापुर में भी इंटरनेट सेवाएं बंद, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास बोले- “प्रियंका गांधी की आवाज़ दबाने के लिए ‘ढोंगी आदित्यनाथ’ की कायराना हरकतें जारी है”