प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार(4 जुलाई) को इस्राइल के लिए रवाना हो गए, जहां वह अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आतंकवाद जैसी साझा चुनौतियों और आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। बता दें कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इस्राइल यात्रा है।इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री छह जुलाई तक इस्राइल में रूकेंगे। जिसके बाद वहीं से मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग रवाना होंगे। यह सम्मेलन सात और आठ जुलाई को होने जा रहा है। इस्राइल में पीएम मोदी राष्ट्रपति रूवेन रूवी रिवलिन से मिलेंगे। साथ ही दोनों देशों के सीईओ और भारतीय समुदाय को भी सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी मोदी यहूदियों के नरसंहार पीड़ितों की याद में बने स्मारक (याद वाशेम मेमोरियल संग्रहालय) भी जाएंगे। इसे मानव इतिहास की सबसे क्रूर घटनाओं में गिना जाता है। प्रधानमंत्री 1918 में हैफा की आजादी के लिए जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अपर्ति करेंगे।
पीएम मोदी ने इस दौरे को लेकर कल ट्वीट किया था, मैं अपने मित्र एइस्राइली प्रधानमंत्री एनेतन्याहू के साथ विस्तृत वार्ता को लेकर उत्साहित हूं, जो अच्छे भारत-इस्राइल संबंधों के प्रति उतने ही प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा था कि, मैं परस्पर लाभ के लिए आपसी साझेदारी के सभी पहलुओं और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने के लिए नेतन्याहू के साथ गहन बातचीत करूंगा।
उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद जैसी बड़ी साझा चुनौतियों पर भी चर्चा का मौका मिलेगा। इस वर्ष भारत और इस्राइल राजनयिक संबंधों की स्थापना की रजत जयंती मना रहे हैं। मोदी ने कहा था, यात्रा के दौरान मेरा कार्यक्रम इस्राइली समाज के विभिन्न हिस्सों से जुड़ने का अवसर दे रहा है।
मैं खास तौर पर इस्राइल में मौजूद सक्रिय और बड़े भारतीय समुदाय के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हूं। ये लोग दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों को दर्शाते हैं। आथर्कि पक्ष के बारे में उन्होंने कहा था, मैं भारतीय और इस्राइली कंपनियों के सीईओ और स्टार्ट-अप्स के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा करूंगा।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइल रवाना होते ही विदेश दौरों को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गया है। पीएम के इजराइल जाते-जाते ट्विटर पर लोगों के फनी ट्वीट्स की बौछार करवा गए। एक यूजर्स ने लिखा, ‘अक्सर विदेश दौरे पर व्यस्त रहने वाले PM कभी-कभी संसद भवन जाना भी भूल जाते हैं। मोदी को प्रधानमंत्री की जगह विदेश मंत्री होना चाहिए था।’
देखिए ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स:-
अकसर विदेश दौरे पर व्यस्त रहने वाले PM कभी-कभी संसद भवन जाना भी भूल जाते हैं। मोदी को प्रधानमंत्री की जगह विदेश मंत्री होना चाहिए था। https://t.co/IVSupPhalX
— Naresh Yadav (@nareshy1234) July 4, 2017
मोदीजी ने इतने विदेशी दौरे कर लिए है कि अब विदेशों से उनके पास फोन आते है कि रास्ता भूल गया हूँ सुपर मार्केट का चौराहे से लेफ्ट लूँ की राइट
— Mackker (@mmackker) July 4, 2017
कोइ मुझे भी तो बताओ
"भारतीय प्रधानमंत्री का भारत दौरा "कब है!
कुतुबमीनार लालकीला इंडीयागेट, ताजमहल देखने का किस-किस तारीख का प्रोग्रामहै— Luckyali (@luckyali7861) July 3, 2017
स्वदेशी का तो महज़ नारा है
मोदी विदेश प्रेम का मारा है— Manoj Kumar Mehta (@ManojMehtamm) July 4, 2017
Cartoon of the Day:मोदी ने कितनी विदेश यात्राएं की हैं? https://t.co/e8flNuC1VZ pic.twitter.com/7N2z5pWYjt
— BBC News Hindi (@BBCHindi) July 4, 2017
https://twitter.com/amrita_soni1996/status/881927080094556161
ये मोदी @narendramodi जी की महानता है कि सुषमा @SushmaSwaraj जी को कभी एहसास नहीं होने दिया कि सुषमा जी किसी देश की विदेश मंत्री हैं। pic.twitter.com/pZbzTM03jS
— किसान भाई (@AazaadBhaarat) July 3, 2017
https://twitter.com/Ankitadixiit/status/881081248210399232
इतने विदेशी दौरे करके थक जाते है मोदी जी , शान्ति बनाये रखो चौकीदार सो रहा है !! pic.twitter.com/8hCxFriHBQ
— Ankita Shah (@Ankita_Shah8) November 26, 2015