छोटे पर्दे पर चर्चित सीरियल ‘महादेव’ में पार्वती की भूमिका निभाने वाली सोनारिका भदौरिया की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अपनी तस्वीरों से वह फैंस से जुड़ने की लगातार कोशिश करती हैं।
अक्सर वह अपनी तस्वीरों के वायरल होने को लेकर खबरों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की थी,जो कि खूब वायरल हो रही है। ख़बरों के मुताबिक, इन दिनों सोनारिका बीच वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की हैं।
सोनारिका अब साउथ की एक्ट्रेस बन चुकी हैं, उन्होंने पिछले साल अप्रैल में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट लुक फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कई बार इंस्टग्राम पर बिकनी फोटो अपलोड करने पर सोनारिका को आलोचना का भी सामना करना पड़ा है।
गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले सोनारिका भदौरिया को अश्लील तस्वीरें भेजने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से अरेस्टकिया गया था। जांच में सामने आया है कि आरोपी सीरियल देखकर सोनारिका को चाहने लगा था और किसी तरह एक्ट्रेस का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था।