केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा क्रिसमस के दिन मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने की खबरों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नाराजगी जताई है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “यह सुनकर स्तब्ध हूं कि क्रिसमस पर केंद्रीय मंत्रालय ने भारत में मदर टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है! उनके 22,000 रोगियों और कर्मचारियों को भोजन और दवाओं के बिना छोड़ दिया गया है। जबकि कानून सर्वोपरि है, मानवीय प्रयासों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।”
Shocked to hear that on Christmas, Union Ministry FROZE ALL BANK ACCOUNTS of Mother Teresa’s Missionaries of Charity in India!
Their 22,000 patients & employees have been left without food & medicines.
While the law is paramount, humanitarian efforts must not be compromised.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 27, 2021
कलकत्ता के आर्चडायसी के विकार जनरल फादर डोमिनिक गोम्स ने ट्वीट किया, “मिशनरीज ऑफ चैरिटी सिस्टर्स एंड ब्रदर्स कलीसियाओं के बैंक खातों को फ्रीज करके, सरकारी एजेंसियों ने सबसे गरीब से गरीब को क्रिसमस का एक क्रूर उपहार दिया है।”
In freezing the bank accounts of Missionaries of Charity Sisters and Brothers congregations, Government agencies have given a cruel Christmas gift to the poorest of the poor.
— Dominic Gomes (@VicarGenCal) December 27, 2021
मिशनरीज ऑफ चैरिटी का अकाउंट फ्रीज होने की खबरों पर केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि, हिंदुत्व के आतंकवादियों द्वारा देश भर में ईसाइयों और उनके पूजा स्थलों पर हमला करने के कुछ दिनों बाद यह ख़बर सामने आई है।
गौरतलब है कि, अभी हाल ही में भाजपा शासित हरियाणा में एक चर्च के प्रवेश द्वार पर संदिग्ध हिंदुत्ववादी आतंकवादियों ने ईसा मसीह की प्रतिमा को तोड़ दिया था। पिछले कुछ दिनों में भारत के विभिन्न हिस्सों में मुसलमानों और ईसाइयों सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध में वृद्धि हुई है और हिंदुत्व आतंकवादी उनके धार्मिक स्थलों पर बेखौफ हमला कर रहे हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]