क्रिसमस के दिन मोदी सरकार द्वारा मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने की खबरों पर सीएम ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी, केंद्र पर साधा निशाना

0

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा क्रिसमस के दिन मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने की खबरों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नाराजगी जताई है।

मदर टेरेसा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “यह सुनकर स्तब्ध हूं कि क्रिसमस पर केंद्रीय मंत्रालय ने भारत में मदर टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है! उनके 22,000 रोगियों और कर्मचारियों को भोजन और दवाओं के बिना छोड़ दिया गया है। जबकि कानून सर्वोपरि है, मानवीय प्रयासों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।”

कलकत्ता के आर्चडायसी के विकार जनरल फादर डोमिनिक गोम्स ने ट्वीट किया, “मिशनरीज ऑफ चैरिटी सिस्टर्स एंड ब्रदर्स कलीसियाओं के बैंक खातों को फ्रीज करके, सरकारी एजेंसियों ने सबसे गरीब से गरीब को क्रिसमस का एक क्रूर उपहार दिया है।”

मिशनरीज ऑफ चैरिटी का अकाउंट फ्रीज होने की खबरों पर केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि, हिंदुत्व के आतंकवादियों द्वारा देश भर में ईसाइयों और उनके पूजा स्थलों पर हमला करने के कुछ दिनों बाद यह ख़बर सामने आई है।

गौरतलब है कि, अभी हाल ही में भाजपा शासित हरियाणा में एक चर्च के प्रवेश द्वार पर संदिग्ध हिंदुत्ववादी आतंकवादियों ने ईसा मसीह की प्रतिमा को तोड़ दिया था। पिछले कुछ दिनों में भारत के विभिन्न हिस्सों में मुसलमानों और ईसाइयों सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध में वृद्धि हुई है और हिंदुत्व आतंकवादी उनके धार्मिक स्थलों पर बेखौफ हमला कर रहे हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleअमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ गठबंधन में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा
Next articleSalman Khan reveals how he was bitten by snake at farmhouse; administered anti-venom for krait, viper, cobra