उमर अब्दुल्ला की कांग्रेस को सलाह, 2019 को भूलकर 2024 की करें तैयारी

0

नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की सुनामी को देखते हुए कहा विपक्ष को 2019 को भूलकर 2024 के आम चुनावों के लिए तैयारी शुरू करने की सलाह दी है।

बता दें कि, उमर अब्दुल्लाह ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि अब 2019 को भूलकर राजनीतिक दलों को 2024 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। चुनाव परिणामों को देखकर लगता है कि पूरे भारत में मोदी और बीजेपी को टक्कर देने वाला फिलहाल कोई नहीं है।

साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, पंजाब, गोवा और मणिपुर से निश्चित तौर पर यह संकेत मिलेगा कि भाजपा अपराजेय नहीं है बल्कि आलोचना से सकारात्मक विकल्प की ओर रणनीति बदलने की जरुरत है। मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा कि मतदाताओं को एक वैकल्पिक एजेंडा देने की जररत है जो इस पर आधारित हो कि हम बेहतर करेंगे।

अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्राी की आलोचना करने से हमें कुछ हाथ नहीं लगेगा और मतदाताओं को यह बताने की जरुरत है कि उनके पास एक विकल्प मौजूद हैं जिसके पास एक स्पष्ट रोडमैप है।

Previous article‘बटन कोई भी दबाओ, वोट बीजेपी के कमल को ही जाएगा’
Next articleVictory of corruption-free rule, Modi’s pro-poor policies:Shah