“यहां कोई रेप नहीं करता, वह चांस मारने की कोशिश करते हैं”: अभिनेत्री पायल घोष का पुराना ट्वीट हुआ वायरल

0

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री पायल घोष लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच, पायल घोष का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां (बॉलीवुड) कोई भी रेप नहीं करता है, वह चांस मारने की कोशिश करते हैं। उनका यह ट्वीट अक्टूबर 2018 का है। पायल का यह ट्वीट वायरल होने के बाद लोग अब उन्हीं पर सवाल उठा रहे हैं।

पायल घोष

पायल घोष का जो पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने लिखा था, ‘यहां कोई रेप नहीं करता। वह चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो वहां से चले जाएं, इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं।’ पायल के इस पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट जमकर शेयर किया जा रहा है और उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि, पायल का यह ट्वीट साल 2018 का है जो अनुराग पर आरोप लगाने के बाद वायरल हो रहा है।

मीडिया से बात करते हुए पायल ने कहा था कि वह 5 साल पहले अनुराग कश्यप से मिलने उनके घर पर गई थीं। पायल का आरोप है कि अनुराग ने वहां पर उनके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की थी। अनुराग कश्यप ने इस आरोप को निराधार बताया था और कहा था कि यह उन्हें चुप कराने के लिए किया जा रहा है।

पायल घोष ने शनिवार को सोशल मीडिया पर दावा किया था कि, ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया है। नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले कि इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है। मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।’

वहीं, अनुराग कश्यप ने भी अपनी वकील के जरिए अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि वह इन आरोपों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। अनुराग पर लगे इन आरोपों के बाद उनकी दोनों पूर्व पत्नियां और बॉलीवुड के अनेक सिलेब्रिटीज उनके सपोर्ट में सामने आए हैं।

Previous articleदिल्ली पुलिस के सख्त निर्देश- DDMA के आदेश के मद्देनजर 30 सितंबर तक प्रदर्शन की इजाजत नहीं
Next article“At least in my court there is no question of anything being done in sealed cover: Bombay High Court’s Justice Gautam Patel sends powerful message to judiciary at large