देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंदिर में पानी पीने पर एक मुस्लिम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो गाजियाबाद जिले के डासना इलाके का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में डासना में स्थित एक एक देवी मंदिर है। इस मंदिर में पानी पीने के बाद मुस्लिम बच्चे से मारपीट का वीडियो सामने आया था, जिस पर गाजियाबाद पुलिस ने एक्शन लिया है। गाजियाबाद पुलिस ने देर रात करीब 2 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग आरोपी की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी नंदन यादव पहले बच्चे से उसका नाम पूछता है। ये बच्चा अपना नाम आसिफ बताता है तो इसके बाद आरोपी सवाल करता है कि मंदिर में क्या करने के लिए गए थे। इस पर बच्चा जवाब देता है है कि मैं पानी पीने के लिए गया था। इसके बाद आरोपी उस बच्चे की बुरी तरह पिटाई करने लगता है।
What kind of sick person you have to be to mercilessly assault a child? His fault was that he went to drink water in temple. Hope @ghaziabadpolice arrest this sick man! He’s a danger to society! https://t.co/2PuYCHhQlH
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) March 12, 2021
गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम श्रृंगी नंदन यादव है जो कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जिस बच्चे की पिटाई की जा रही है उसे भी तलाशा जा रहा है।
गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “उपरोक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार पिटाई करने वाले व्यक्ति- श्रृंगी नंदन यादव पुत्र अश्वनी कुमार यादव निवासी गोपालपुर थाना संवारा भागलपुर बिहार को हिरासत में लिया गया एवं मुकदमा पंजीकरण/वैधानिक कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया प्रचलित की गई।”
उपरोक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार पिटाई करने वाले व्यक्ति- श्रृंगी नंदन यादव पुत्र अश्वनी कुमार यादव निवासी गोपालपुर थाना संवारा भागलपुर बिहार को हिरासत में लिया गया एवं मुकदमा पंजीकरण/वैधानिक कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया प्रचलित की गई pic.twitter.com/MVEXfqwnJ6
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) March 12, 2021