कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ीं, जावेद अख्तर मानहानि मामले में कोर्ट ने अभिनेत्री के ख‍िलाफ जारी क‍िया जमानती वारंट

0

मशहूर गीतकार और कवि एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पेश ना होने के बाद मुंबई की एक अदालत ने सोमवार (1 मार्च) को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया।

कंगना रनौत

अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने एक फरवरी को कंगना रनौत को समन जारी कर एक मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। अभिनेत्री के सोमवार को पेश ना होने के बाद अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कोर्ट में कंगना के वकील मौजूद थे और उन्होंने कहा कि वह समन को हायर कोर्ट में चैलेंज करना चाहते हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होनी है।

पुलिस ने पिछले महीने एक रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा था कि अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज किया गया है। गीतकार अख्तर ने रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि अभिनेत्री ने उनके खिलाफ निराधार और झूठी बयानबाजी की है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।

बता दें कि, पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर कई तरह के आरोप लगाए थे। इसके बाद जावेद अख्तर ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था।

Previous article“जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प- व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंकों, जुमले खाओ”: LPG सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ने पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
Next articleCounter Michael Vaughan with Mukesh Ambani? Wasim Jaffer’s hilarious advice to fan on how to silence former England skipper for rant against India