आपने महिलाओं से दुष्कर्म की ख़बरे तो बहुत सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी आदमी का रेप हो गया हो और वो भी किसी इसान के द्वारा नहीं बल्कि किसी जानवर ने किया हो। इस घटना के बाद से ही पीड़ित आदमी बेहद सदमे में है, यह घटना उसमे जीवन मे कभी न भूलने वाला दर्द बन गई।
प्रतिकात्मक फोटोलेकिन इस मामले में सवाल यह उठता है कि, आखिर इस इंसान ने ऐसा क्या किया जो इस जानवर ने उसके साथ दरिंदगी की। दरअसल, जानवर ने जिस शख्स को अपनी हवस का शिकार बनाया है, वो पेशे से पर्यावरणविद था और एक टूर पर आयरलैंड गया हुआ था। काम के सिलसिले में ये आदमी आयरलैंड के जंगलों में गया हुआ था।
इस आदमी के बाल नारंगी रंग के होने के कारण एक गोरिल्ला ने उसे अपनी प्रजाति का समझा लिया। इस धोखे में पहले तो गोरिल्ला ने इस टूरिस्ट पर हमला किया और बाद में उसके साथ बलात्कार कर डाला। पीड़ित युवक इस घटना को भुला नही पा रहा है। यह घटना उसमे जीवन मे कभी न भूलने वाला दर्द बन गई।