मध्य प्रदेश: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत, अस्पताल के बाथरूम में मिला 42 वर्षीय होमगार्ड का शव

0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में भर्ती 42 वर्षीय होमगार्ड जवान पुष्पराज सिंह का शव वॉर्ड के ही बॉथरूम से मिला है। होमगार्ड जवान का शव कई घंटों तक बाथरूम में पड़ा रहा और अस्पताल स्टाफ ने देखा तक नहीं। वहीं, इस मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बना दी गई है। पुष्पराज सिंह ने कोरोना वायरस के टीके की दोनों डोज लगवाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें इलाज के लिए रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मध्य प्रदेश

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मार्च को उन्हें कोरोना का दूसरा टीका लगा था। परिजनों के मुताबिक, टीका लगने के एक दिन बाद उन्हें घबराहट और चक्कर आने लगे। जिसके बाद रविवार को जब तबियत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे परिजनों की फोन पर बात हुई, उसके करीब डेढ़ घंटे बाद उसका मोबाइल रिसीव होना बंद हो गया। परिजन अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ ने कहा कि वह बिना बताए कहीं भाग गए। जिसके बाद परिजन उन्हें पूरे अस्पताल में खोजते रहे लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला करीब 36 घंटे बाद सूचना मिली की उनका शव वॉर्ड के बाथरूम में है।

उनके पिता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके बेटे को कोविड आईसीयू में रखा गया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे तक उनकी फोन पर बात हुई। आठ बजे से उसका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। हम लोग अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ ने कहा कि वह बिना बताए कहीं चला गया है। हमने सीसीटीवी कैमरे देखने के लिए कहा तो अस्पताल प्रबंधन ने ये कहा कि आपका बेटा भाग गया है। पुलिस में रिपोर्ट लिखाकर आओ तब कैमरे दिखाएंगे। हमने पूरे अस्पताल में उसे खोजा यहां तक कि नर्स की मदद से बाथरूम में भी देखा लेकिन आज खबर मिली कि कोविड वार्ड के बाथरूम में उसकी डेडबॉडी पड़ी हुई है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बना दी गई है। इसके साथ ही स्टाफ नर्स सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि, देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस महामारी के बढ़ती रफ्तार के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी लोग लगातार संक्रमित भी हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने सोमवार को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के समय अंतराल को संशोधित कर दिया। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे पत्र में केंद्र ने इसे 4-6 सप्ताह के बीच देने के बजाय 4-8 सप्ताह के बीच देने के लिए कहा है।

Previous article“Betrayal of the Tamil people”: P Chidambaram wants Tamil Nadu voters to punish AIADMK-BJP combine for resolution on Sri Lanka in UN Human Rights Council
Next articleउत्तर प्रदेश: स्वामी चिन्‍मयानंद के कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, आरोपियों ने रेप के बाद केरोसिन डालकर जिंदा जलाया था