CM केजरीवाल बोले- ‘बीजेपी का सपना है, लोगों को अनपढ़ रखो और पकौड़े बिकवाओ’

0

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। इस बार अरविंद केजरीवाल ने पकौड़े को लेकर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है।

फाइल फोटो

अरविंद केजरीवाल ने रविवार(11 फरवरी) को ट्वीट कर लिखा कि,- ‘आम आदमी पार्टी लोगों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनाती है।’ साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘भाजपा का भारत का सपना है- लोगों को अनपढ़ रखो और पकौड़े बिकवाओ।’

बता दें कि, सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के पकौड़े बेचने को रोजगार बताने वाले बयान पर अपनी राय रखी है।

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले हिंदी समाचार चैनल जी न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतराष्ट्रीय मसले, जीएसटी, नोटबंदी और रोजगार जैसे कई मुद्दों पर बात की। लेकिन इस इंटरव्यू में रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी ने ऐसा उदाहरण दिया कि ट्विटर पर पीएम मोदी सहित कई बीजेपी नेताओं को आज भी ट्रोल किया जा रहा है।

जी न्यूज को दिए इस इंटरव्यू में जब एंकर सुधीर चौधरी ने सरकार द्वारा किए गए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादे के मामले पर सवाल किया तब उन्होंने कहा था कि अगर जी टीवी के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? 

पीएम मोदी द्वारा पकौड़े की दुकान लगाने को रोजगार बताने के बाद से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी सहित कई बीजेपी नेताओं का जमकर मजाक उडाया जा रहा है। इतना ही नहीं इसके अलावा विपक्षी पार्टियां भी उनके पकोड़े वाले बयान पर लगातार हमला बोल रहीं है।

बता दें कि, 4 फरवरी को जब कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की परिवर्तन रैली के समापन पर पहुंचे थे तो पीएम मोदी के रैली स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर कॉलेज के कुछ छात्रों के एक समूह ने पकौड़े बेचकर सरकार और पीएम मोदी के प्रति अपना विरोध जताया था।

Previous articleसोनम कपूर ने ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा से मांगी माफी, जानिए क्या है वजह?
Next articlePM मोदी के कटाक्ष पर रेणुका चौधरी का पलटवार, कहा- ‘हंसने पर नहीं है कोई GST, किसी की अनुमति की जरूरत नहीं’