जानिए क्यों, कॉमेडियन कपिल शर्मा को इस वक्त करना पड़ रहा है ऑटो-बस में सफर

0

पिछले कुछ दिनों से टीवी जगत से गायब चल रहें प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से टेलीविजन पर वापसी करने जा रहे हैं। कपिल शर्मा ने अपने नए शो के प्रोमो शूट किए हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई सीरीज को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। चैनल से जुड़े सूत्र दावा कर रहे हैं कि कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। कपिल के फैन्स को इस नए शो में हर वह चीज मिलगी जिसके लिए कपिल पहचाने जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में कपिल शर्मा ऑटो और बस में नजर आ रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि, वह आम आदमी कनेक्शन को फिर से बरकरार रखना चाहते हैं। बता दें कि, कपिल ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ दर्शकों के साथ एक अनोखा रिश्ता कायम किया था।

बता दे कि, कपिल शर्मा अभी तक दो फिल्में कर चुके हैं। उनकी पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ (2015) में रिलीज हुई थी और दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ जो पिछले साल 2017 में रिलीज हुई थी। बता दें कि, कपिल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट रही थी, ये कॉमेडी फिल्म थी। वहीं, दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग नहीं जमा सकी थी।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा ने शो बंद होने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मेरी तबीयत खराब होने की वजह से शो को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है। साथ ही कपिल ने कहा था कि मैं बहुत जल्द ही पूरी एनर्जी के साथ वापस आऊंगा

Previous articleताजमहल के संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, योगी सरकार से 4 सप्ताह में मांगा विजन डॉक्यूमेंट
Next articlePM Modi, VP Venkaiah Naidu, MoS Kiren Rijiju condemned for ‘misogyny’ against Renuka Chowdhury