पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ अपने इस बयान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में वह कहते हुए नज़र आ रहे हैं, “मैं उन दोनों को कहना चाहता हूं। कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी, आप दोनों सुन लिजिए। टाइगर अभी जिंदा है।” अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, “मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति, उन्नति और मेरे प्रदेशवासियों की रक्षा के लिए टाइगर अभी ज़िंदा है।”
ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाले बयान पर जमकर सियासत हो रही हैं। भाजपा नेता के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है।
मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति, उन्नति और मेरे प्रदेशवासियों की रक्षा के लिए टाइगर अभी ज़िंदा है। pic.twitter.com/PEIi2vH7mj
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 2, 2020
एक यूजर ने लिखा, “अपने आप को टाइगर बता रहा है, कुछ तो शर्म कर आस्तीन के सांप। अच्छा ही हुआ की तुम जैसे सांप से अब कांग्रेस सुरक्षित है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “टाइगर जिंदा जरूर है पर टाइगर पैदा करने वाला भी कांग्रेस है उसमे जन डालने वाला भी कांग्रेस है पर बनाया तो कांग्रेस ही जानवर ना और जानवर जब बड़ा हो गया है तो आब देश को बर्बाद करने निकाल पड़ा है नफरत कि राजनीति में।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बिल्ली को भी टाइगर होने का वहम हो जाता है सिंधिया। अंग्रेजो के डर से जो भीगी बिल्ली बने लक्ष्मीबाई से धोखा कर गए थे वो टाइगर तो कभी नहीं हो सकते।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
पिंजड़े में बंद टाइगर सिर्फ रिंग मास्टर के इशारों पर चल-फिर सकता है, भले ही जिंदा हो।
मैदान के खुले शेरों से सामना करना है अभी, समझ आ जाएगा। @INCMP https://t.co/WzNmqH90fT
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 2, 2020
सत्ता की ऐसी हवस-
– जिन्होंने जनादेश बेचा वो मंत्री बने,
– जिन्हें जनता ने चुना वो नकार दिये गये..!—इतना पाप लेकर कहाँ जाओगे शिवराज..?
— MP Congress (@INCMP) July 2, 2020
टाईगर तो सर्कस में भी जिंदा रहता है !
लेकिन अपने जमीर का सौदा करके खुद जंगल से कभी संघियों के सर्कस में नाचने नही जाता ।
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 2, 2020
एकदम सटीक !
ये सिंधिया नही श्रीअंत संघीया है
— Bunty Shelke (@Buntyshelke_inc) July 2, 2020
ज़िंदा तो है, लेकिन टाइगर का ज़मीर मर गया है।
— Ramendra Mishra (@Ramendra1212) July 2, 2020
अपने आप को टाइगर बता रहा है, कुछ तो शर्म कर आस्तीन के सांप।
अच्छा ही हुआ की तुम जैसे सांप से अब कांग्रेस सुरक्षित है।— Atin Jain (@atinjainagra) July 2, 2020
गीदड़ भी आज कल दलाली का खा के अपने को tiger बोलने लगा ???
— Imarti Rani (@imarti_rani420) July 2, 2020
टाइगर जिंदा जरूर है पर टाइगर पैदा करने वाला भी कांग्रेस है उसमे जन डालने वाला भी कांग्रेस है पर बनाया तो कांग्रेस ही जानवर ना और जानवर जब बड़ा हो गया है तो आब देश को बर्बाद करने निकाल पड़ा है नफरत कि राजनीति मै। @SaimonFarooqui @AjayLalluINC
— GULAM RASOOL ?? (@Gulam_Rasool_G) July 2, 2020
बिल्ली को भी टाइगर होने का वहम हो जाता है सिंधिया।
अंग्रेजो के डर से जो भीगी बिल्ली बने लक्ष्मीबाई से धोखा कर गए थे वो टाइगर तो कभी नहीं हो सकते।— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) July 2, 2020
टाइगर किसी का पट्टा गले में बांध कर नहीं भौK.. ता.
अरे राजा साहेब राजाओ अपने कुल का तो मान रखता एक राजा की पदवी आपको जन्म से मिली कर्म से आप एक इंसान भी नहीं जो अपनी प्रजा जो भगवान होती है उसके वोट को बेच दिया.— Rishi Saini (@Rishi_INC) July 2, 2020
बता दें कि, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार का गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का दूसरे विस्तार में 28 मंत्रियों को प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिन 28 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें 20 कैबिनेट और आठ राज्यमंत्री है। मंत्रिमंडल के 11 सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं जो करीब चार महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं।