बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या

0

बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि राज्य सरकार और प्रशासन दोनों इनके आगे बेबस नजर आ रहे हैं। राज्य के बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को देर रात दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

बिहार
प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दीपक सोमवार की रात नासरीगंज स्थित अपने आवास की चहारदीवारी के अंदर टहल रहे थे तभी घर के मेन गेट के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी और फरार हो गए।

ग्रामीणों की मदद से दीपक को स्थानीय एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि चार से पांच अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर ही सवार होकर भाग निकले।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जमकर जमकर हंगामा किया। बाद में किसी तरह इन लोगों को समझा बुझाकर स्थिति शांत कराया गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के पीछे जमीन विवाद और चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि, दीपक 2020 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) से दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था, रालोसपा के जदयू में विलय होने के बाद ये जदयू में आ गए थे। (इंपुट: IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleIAS टॉपर टीना डाबी ने फिर से की निजी समारोह में सगाई, देखें तस्वीरें
Next articleCBSE 12th Result 2022 Revaluation: सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन का आखिरी मौका, 31 मार्च से पहले cbse.gov.in पर जाकर ऐसे करें आवेदन