अमेरिका के कांसास में कुछ दिन पहले एक भारतीय इंजीनियर की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि साऊथ कैरोलिना में एक और अन्य भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक कारोबारी का नाम हरनीश पटेल बताया जा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक पटेल अपनी दुकान बंद करके रात करीब 11.24 बजे अपने घर पहुंचे थे। अभी वह बाहर ही थे कि उनको किसी ने गोली मार दी।
फोटो- आज तकमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार रात एक महिला ने फोन कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चीखने की और गोलियां चलने की आवाज सुनी है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो उसने हरनिश को उनके घर से कुछ ही फुट की दूरी पर मृत पाया। हांलाकि पुलिस को घटना वाली जगह से गोलियों को दो खोखे मिले हैं। हरनिश की हत्या करने वालों को पुलिस अभी तक नहीं खोज पाई है, मामले की जांच चल रही है।
वहीं आपको बता दें कि पटेल की यह हत्या, ट्रंप के उस बयान के दो दिन बाद हुई है जिसमें उन्होंने कनसास बार में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या को ‘घृणा और बुराई से भरा कृत्य’ बताया था। हरनिश पटेल की हत्या के बाद लानकास्टर के लोगों में काफी गुस्सा है।,यहां के लोग पटेल को काफी अच्छा इंसान बताते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को कांसास में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या करते समय हत्यारा चिल्ला रहा था गेट आउट ऑफ माय कंट्री। भारतीय इंजीनियर पर हमले के समय बचाव करने आए एक अन्य भारतीय आलोक मादासानी और एक अमेरिकी व्यक्ति इयान ग्रलियट भी घायल हो गई थे। इस हमल के बाद हत्यारे एडम पुर्रिंटन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।