भारत के सबसे लोकप्रिय हिंदी के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में से एक ‘दैनिक भास्कर’ के मालिकों और अखबार के कई कार्यालय पर आयकर विभाग के छापों की सनसनीखेज खबर आ रही है। यह ख़बर सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे की ख़बर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मोदी सरकार की आलोचना करना शुरु कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में दैनिक भास्कर के मालिक के घर एवं संस्थान पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने यह छापा मारा है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी आयकर विभाग की टीम दैनिक भास्कर के कार्यालय पर पहुंची है। ख़बर के मुताबिक, दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है।
Income Tax Department is conducting searches on Dainik Bhaskar Group. Searches are going on in connection with tax evasion case, at multiple locations including Promoters' residences & offices: Sources
— ANI (@ANI) July 22, 2021
एबीपी न्यूज़ के पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “भोपाल में दैनिक भास्कर अख़बार के मालिकों के घर और संस्थान पर आयकर विभाग के छापे।” इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा।”
भोपाल में भास्कर अख़बार के मालिकों के घर और संस्थान पर आयकर विभाग के छापे.. @ABPNews @awasthis @SanjayBragta @pankajjha_ @upmita #MadhyPradesh
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 22, 2021
दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा। @ABPNews
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 22, 2021
दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे की ख़बर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मोदी सरकार की आलोचना करना शुरु कर दी।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर,
आयकर विभाग-MoShah की छापेमारीआज से दैनिक भास्कर 'देशद्रोही' कहलायेगा?
God Save Journalism in India ????
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 22, 2021
दैनिक भास्कर पर इनकम टैक्स की रेड
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 22, 2021
दैनिक भास्कर अखबार के कई ठिकाने पर इनकम टैक्स की छापेमारी की खबर आ रही है।
सरकार के विरुद्ध सच लिखोगे, सच बोलोगे देशद्रोही कहलाओगे ! जय हिंद !
— Arun Kumar Yadav (@Arunrjd) July 22, 2021
दैनिक भास्कर के कई ठिकाने पर इनकम टैक्स की रेड की खबर आ रही है।
अगर यह सच है तो भारत के हर नागरिक को इसका विरोध करना चाहिए।
भाष्कर एक ऐसा माध्यम है जिसके कारण सच और सही खबर मुल्क के लोगो तक पहुँच रहा था।
इमरजेंसी का विरोध कर सत्ता में आए नेता आज देश मे खुद उसी को दोहरा रहे है।
— Anup Maithil (@MaithilAnup) July 22, 2021
दैनिक भास्कर लगातार सरकार की बखिया उधेड़ रहा था. अब दैनिक भास्कर के अलग अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं.
हाल ही में भास्कर ने मोदी-शाह से जुड़े एक पुराने जासूसी मामले पर खबर की थी. बाद में यह खबर डिलीट कर दी गई.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 22, 2021