देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के एक पुजारी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के धर्म के कारण मंगलवार को उन पर निशाना साधा और उन्हें ‘‘जिहादी’’ करार दिया। बता दें कि, डासना देवी मंदिर परिसर में ही कथित तौर पर पानी पीने के कारण एक मुस्लिम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बच्चें की पिटाई करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार भी किया था।
मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अलीगढ़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में शीर्ष पद पर काबिज कोई भी मुसलमान भारत समर्थक नहीं हो सकता और कलाम एक जिहादी थे।’’ नरसिंहानंद सरस्वती ने बिना किसी सबूत के दिवंगत कलाम पर ‘‘डीआरडीओ प्रमुख के तौर पर पाकिस्तान को एटम बम’’ का फार्मूला बताने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘कलाम ने राष्ट्रपति भवन में एक प्रकोष्ठ बना रखा था, जहां कोई भी मुसलमान शिकायत कर सकता था।’’
गुरू, हमारे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जिंन्हे दुनियां मिसाइलमैन के नाम से जानती है,जेहादी थे ये साला आज ही मालूम पड़ा।क्या ये सिद्ध नहीं होता कि ये सब कुछ साहेब की शह पर हो रहा है,सत्ता के लिए इतनी आग मत लगाइए साहेब कि खुद को भस्म होना पड़े।@NiranjanTripa16 @BhootSantosh pic.twitter.com/QUkoJDaW34
— Suresh Sharma (@sureshsharma365) March 23, 2021
गौरतलब है कि, इसी मंदिर में कथित तौर पर पानी पीने को लेकर पीटे गए एक मुस्लिम बच्चे का वीडियो देशभर में वायरल होने के बाद समाज को शर्मसार होना पड़ रहा है। बच्चे को पीटे जाने को लेकर श्रृंगी नंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वायरल वीडियो में आरोपी व्यक्ति पीड़ित बच्चे का नाम पूछते हुए उससे धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर पूछताछ करता नजर आ रहा है। यादव लड़के से उसका नाम पूछता है और लड़का अपना नाम आसिफ बताता है। उसके तुरंत बाद, वह उसे गालियां देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है। (इंपुट: भाषा के साथ)