पूर्व IAS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर योगी आदित्यनाथ पर लगाया ANI के कैमरामैन को गाली देने का आरोप, सीएम के बचाव में उतरे BJP समर्थक; समाचार एजेंसी ने भी जारी किया स्पष्टीकरण

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह कथित तौर पर समाचार एजेंसी ANI के कैमरामैन को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी पर समाचार एजेंसी एएनआई के लिए काम करने वाले कैमरामैन को गाली देने का आरोप लगाया। इस बीच, भाजपा समर्थक वायरल वीडियो को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री का बचाव करने लगे। वहीं, ANI ने भी इस मामले पर एक स्पष्टीकरण जारी किया।

योगी आदित्यनाथ

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा साझा किए गए वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ एएनआई को COVID-19 टीकों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान कैमरा हिल जाता है, जिस पर वह ख़फ़ा हो जाते हैं और कथित तौर पर कैमरामैन को अपशब्द कहने लगते हैं। योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।

पूर्व IAS अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “ये है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असली चेहरा। ANI के कैमरामैन को ज़रा सी आवाज पर ‘चूतिया कहीं के’ कह कर संबोधित कर रहे हैं। खैर ANI के साथ यही होना चाहिए, देश की सबसे बड़ी एजेंसी जब सरकारी प्रवक्ता से भी बदतर चाटुकारिता करने लगे तब यह होना लाज़मी है। संत की भाषा सुनिए।”

उन्होंने तंज कसते हुए एक अन्य ट्वीट में आगे लिखा, “आज लोकभवन में बैठे कलहकार ट्रेंड करवाएँगे ‘#मृदुभाषी_योगीजी”

इस बीच, ANI ने यूपी सीएम का एक वीडियो साझा किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि पहले साझा की गई लाइव साउंड बाइट वापस ले ली गई है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ जानकारी दे रहे हैं कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। वे कहते हैं कि पहले कोरोना से लड़ाई में लोगों ने काफी सहयोग किया, लेकिन अब लापरवाही की वजह से केसेज बढ़ रहे हैं। सबको सतर्क रहने की जरूरत है।

वहीं, दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने पूर्व आईएएस अधिकारी के खिलाफ यूपी के सीएम को बदनाम करने के लिए कार्रवाई की मांग की है। पूर्व IAS अधिकारी द्वारा शेयर किया गया सीएम योगी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियों पर यूजर्स भी जमकतर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है।

Previous articleMaharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigns after Bombay High Court orders CBI inquiry
Next articleBollywood severely affected by second wave of COVID-19; Vicky Kaushal, Bhumi Pednekar latest to test positive