यूपी: मथुरा के टोल प्लाजा पर नकदी लूटने के आरोप में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

0

उत्तर प्रदेश के मथुरा के फराह क्षेत्र स्थित महुवन टोल प्लाजा पर कथित रूप से नकदी लूटने के लिए एक उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

photo- ANI

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर की मुताबिक, एसएसपी स्वप्निल मामगई ने कहा, एसपी अपराध राजेश सोनकर घटना की जांच करेंगे। उप निरीक्षक गोविंद सिंह, कांस्टेबल वीरपाल सिंह, विजय, योगेश कुमार और मुनेंद्र को निलंबित कर दिया गया है।

डिप्टी एसपी नितिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने कल टोल प्लाजा पर छापा मारा था, पुलिस को चालकों से शिकायत मिली थी कि बूथ उनसे अधिक पैसे वसूल कर रहा है।

पुलिस ने दावा किया कि बूथ के कर्मचारियों ने उन पर हमला किया जिसके बाद टोल प्लाजा के प्रबंधक अतुल यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया कि छापे के दौरान पांच पुलिसकर्मियों ने नकदी लूट ली। मामगई ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए सिंह को भी पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/3ussHKSjfK8

 

Previous articleसैकड़ों गाड़ियों के साथ पेशी के लिए निकले बाबा राम रहीम, पंचकूला में सेना ने संभाला मोर्चा
Next articleDera chief verdict: 29 Punjab, Haryana-bound trains cancelled