उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बुधवार को भाजपा विधायक सुरेश तिवारी द्वारा संचालित स्कूल की बस की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। किशोर मूक-बाधिर था, उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर की मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि भालीचैर गांव का रहने वाला मोहन निषाद(14) सुबह अपने घर से दुकान जा रहा था। रास्ते में घालीचैक गांव के पास एक स्कूल बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि जांच में पता लगा कि वह बस बरहज क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेश तिवारी द्वारा संचालित स्कूल की है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और उसके चालक रघुबर पाल के साथ मारपीट की।
रघुबर पाल को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। ख़बरों के मुताबिक, नाराज लोगों ने घटना के विरोध में मार्ग जाम कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इस घटना के बाद मोहन की मां का रो रोकर बुरा हाल है।