कॉमेडी ग्रुप AIB ने पीएम मोदी के हमशक्ल की एक फोटो ट्वीट कर उनका मजाक बनाया था। लेकिन जब ट्विटर पर लोगों ने जब इसकी निंदा की तो AIB ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। वहीं, दूसरी और मोदी पर किए गए इस ट्वीट को लेकर मुंबई पुलिस की सायबर सेल ने कॉमेडी ग्रुप AIB के खिलाफ FIR दर्ज कर ली हैै।
दरअसल, AIB ने सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले एक शख्स का फोटो पोस्ट किया। यह शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ा है और अपना मोबाइल फोन चेक कर रहा है। AIB की यह हरकत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने इसकी निंदा करना शुुरु कर दिया। जिसके बाद इस कॉमेडी ग्रुप AIB ने यह पोस्ट डिलीट कर दिया।
ख़बरों के मुताबिक, हालांकि पोस्ट डिलीट करने से पहले मुंबई पुलिस की नजर में यह आ चुका था और उन्होंने इसे साइबर सेल को फॉरवार्ड कर दिया था। समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, मुम्बई पुलिस सायबर सेल ने अब AIB के खिलाफ FIR दर्ज की है।
Mumbai Police Cyber Cell registered an FIR against comedy group AIB after they tweeted a meme about PM Modi by using the Snapchat dog filter pic.twitter.com/n2Wyym3wOQ
— ANI (@ANI) July 14, 2017
ट्विटर पर आलोचना झेलने के बाद कॉमेडी ग्रुप ने पीएम मोदी का वाला ट्वीट डिलीट तो कर दिया लेकिन उसके बाद ग्रुप के एक कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ट्वीट कर लिखा कि, हम जोक्स बनाते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे डिलीट भी करेंगे, फिर भी जोक्स बनाना बंद नहीं करेंगे। जरूरत पड़े तो मांफी भी मांगेगे, हमारे बारे में कोई क्या सोचता है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता।
PS: Will continue making jokes. And deleting if necessary. And making jokes again. And Apologizing if necessary. Don't care what you think.
— Tanmay Bhat (@thetanmay) July 13, 2017
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि कॉमेडी ग्रुप AIB अपनी पोस्ट को लेकर विवादों में आया हो। 2 साल पहले इस पर अपने शो के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था।
Always thought that @AllIndiaBakchod had extra balls when they made jokes on MMS,RG & Cong during UPA. Come Modi.Their balls have shrivelled pic.twitter.com/wIJsv1d92H
— Rachit Seth (@rachitseth) July 13, 2017