देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक मंदिर में पानी पीने को लेकर पीटे गए एक मुस्लिम बच्चे के लिए करीब 10 लाख रुपये जुटाए गए हैं। लोगों से धन जुटाने वाले ऑनलाइन मंच केटो ने शुक्रवार को कहा कि उस लड़के के लिए लगभग 10 लाख रुपये इकट्ठा किए गए हैं।
केट्टो ने शुक्रवार को कहा कि उस लड़के के लिए 10 लाख रुपये जुटाए गए हैं, जिसकी पिटाई गाजियाबाद के एक मंदिर के अंदर पानी पीने के लिए कथित तौर पर की गई थी। केट्टो ने एक बयान में कहा कि तथ्य-जांच करने वाली वेबसाइट अल्ट्न्यूज के एक सह-संस्थापक ने लड़के के परिवार को वित्तीय सहायता देने और उसकी शिक्षा के लिए धन जुटाने के इस अभियान को शुरू किया था। जन वित्त पोषण के माध्यम से लगभग 648 लोगों के योगदान से सिर्फ दो दिनों में लगभग 10 लाख रुपये जुटाए गए हैं।
गौरतलब है कि, एक वीडियो में श्रृंगी नंदन यादव को लड़के से उसका नाम पूछते हुए देखा गया, जिसने कहा कि वह आसिफ है। वीडियो में आरोपी व्यक्ति पीड़ित का नाम पूछते हुए उससे धार्मिक स्थल में प्रवेश करने पर पूछताछ करता नजर आ रहा है। उसके तुरंत बाद, वह उसे गालियां देते हुए और उसकी पिटाई करते हुए दिखाई देता है।
यह घटना कथित तौर पर डासना देवी मंदिर के पास हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद पिटाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। (इंपुट: भाषा के साथ)