देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद से हनीट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हनीट्रैप गैंग ने इंस्टाग्राम के जरिए फरीदाबाद सेक्टर-16 निवासी के कारोबारी को निशाना बनाया था, गैंग उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा था। बदनामी के डर से पीड़ित कारोबारी ने बुधवार को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है। आरोपियो के खिलाफ फरीदाबाद के सेक्टर-17 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारी शंकर नरूला के बेटे अनुराग ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उसके पिता ने इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति की मदद की थी। उन्होंने उसे मदद के तौर पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। यह अकाउंट अरबाज रिजवी के नाम से था। अरबाज ने मदद करने के बदले में शुक्रिया अदा करने के लिए कारोबारी को दिल्ली बुलाया। दिल्ली में कारोबारी को नाजिया नाम की एक लड़की मिली।
इस मुलाकात में शंकर नरूला को नशीला पदार्थ पिलाया गया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली गईं। इसके बाद पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 1,20,000 रुपये और ऐंठ लिए गए। आरोपियों ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख और मांगे। अनुराग ने बताया कि ब्लैकमेल करने वाली गैंग से परेशान होकर मेरे पिताजी ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृत शंकर नरूला के बेटे अनुराग नरुला की शिकायत पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी। देर न लगाते हुए पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हनीट्रैप गैंग के 4 सदस्य ईशा, जीनत, आशिया, जूही और अरबाज रिजवी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
#हनीट्रैप में फँसे एक कारोबारी ने ब्लैक्मेल से तंग आकर की आत्महत्या।
परिवार के बयान पर केस दर्ज।
गैंग के चारो गुर्गे चंद घंटों में दिल्ली से गिरफ़्तार।
इंस्टाग्राम से हुआ था सम्पर्क।
विडीओ वाइरल करने की धमकी दे ऐंठ रहे थे लाखों।
ऐसे #InstadhariNagin से रहें सतर्क। pic.twitter.com/VQUEMqnqlw
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 16, 2021