हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज़ नेशन’ के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने उस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसमें लाइव शो की एंकरिंग के दौरान उनकी जुबान लड़खड़ाती हुई नजर आई थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि पेन किलर के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें इस तरह की समस्या हो गई थी। दीपक चौरसिया की सफाई पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसके साथ ही कुछ लोग उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे है।
दीपक चौरसिया ने सोमवार को अपने पोस्ट में लिखा, “पिछले तीन दिन से आप लोगों ने जो मेरी चिंता की उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ बातें साफ कर देनी चाहिए। पहला- आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी। शो चुकी जिस मसले पर था उसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था और शो पूरी तरह से ठीक जाए इसलिए मैंने पेन किलर खा ली… आपको बता दूँ मेरे घुटने में हेयरलाइन फ़्रैक्चर है।”
चौरसिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “दूसरा- मेरी गलती ये थी कि पेन किलर ज्यादा मात्रा में लेने से साइड इफेक्ट होता है, ये बात मुझे नहीं पता थी। इसलिए पेनकिलर खाकर मेरी तकलीफ कम होने की बजाए बढ़ गई। तीसरा- वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के इथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।”
दीपक चौरसिया ने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा, “मैं अपने चाहने वालों से दिल से माफी चाहता हूँ। साथ ही पिछले तीन दिनों से देश के कोने-कोने से मेरी चिंता जताने वाले शुभचिंतको का आभारी हूं। आपलोगों का प्यार और सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ!!!!”
दीपक चौरसिया की सफाई पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स खूब मीम्स और जोक्स बनाकर जमकर मजे ले रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
@DChaurasia2312 कव्वे तो ये भी झूठ है क्या? pic.twitter.com/ODWVsGdIRz
— True Indian???????? (@TrueIndian8397) December 13, 2021
नहीं अब हंसा रहा हू । pic.twitter.com/ZGcVF3VBRd
— R D Mathur BAN_EVM_बैलेट_लाओ (@RDMathur1) December 13, 2021
न किसी ने पिया था, न किसी ने पिलाया था, न कोई नशे में धुत था। है न कौवे? pic.twitter.com/3m96FcXIE8
— @Tanmay ???? (@_tanmay1) December 13, 2021
— Joy Barswal ???????? (@joybarswal_inc) December 13, 2021
और बेवड़े pic.twitter.com/dH1wuT4vu8
— sammun tyagi ji (@tyagi_sammun) December 13, 2021
— Saif Allahabadi (@Saifhuda786) December 13, 2021
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]