जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के पास आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 3 हुई, 11 घायल

0

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके पंथा चौक में हुए आतंकी हमले में मंगलवार को शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। वहीं, इस हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका श्रीनगर शहर के दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस हमले में बीती रात 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि एक ने आज सुबह दम तोड़ दिया।

फाइल फोटो

पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए 12 पुलिसकर्मियों में शामिल कांस्टेबल रमीज अहमद की रात में अस्पताल में गंभीर हालत के बाद निधन हो गया। इससे पहले इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शहीद हुए थे। हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका श्रीनगर शहर के दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

आईजीपी (कश्मीर), विजय कुमार ने कहा कि 2-3 आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया जिसमें सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन की एक बस को निशाना बनाया गया। एक आतंकी संगठन, कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का आतंकी सेल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर रिपोर्ट मांगी है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और विवरण मांगा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने उन सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है जो हमले में शहीद हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अब्दुल्ला ने हमले की “स्पष्ट रूप से निंदा” की है जबकि मुफ्ती ने कश्मीर में “सामान्य स्थिति की झूठी कहानी” के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में कहा, “कश्मीर में सामान्य स्थिति के बारे में भारत सरकार की झूठी कहानी उजागर हो गई है, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ है।”

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ”श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस बस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। हम दोषियों को सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। शोकाकुल परिवारों को मेरी संवेदनाएं।”

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleलड़खड़ाती आवाज में एंकरिंग वाले वीडियो पर दीपक चौरसिया ने दी सफाई तो यूजर्स ने बनाए मजेदार मीम्स और जोक्स, ट्वीट्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Next articleNCB अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ीं, बार लाइसेंस के लिए गलत जानकारी देने पर महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने भेजा नोटिस