लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों को मुख्यमंत्री योगी के काफिले को काले झंडे दिखाना और उनके विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाना महंगा पड़ गया है। प्रदर्शन कर रहे 12 छात्रों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया गया था जिसमें 2 छात्राएं भी शामिल थीं।
photo- NDTVएनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक, इन छात्रों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्थानीय अदालत ने सभी छात्रों की ज़मानत की अर्ज़ी नामंज़ूर कर दी है। लखनऊ पुलिस का आरोप है कि इन छात्रों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस मामले की गम्भीरता को लेते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक होने के बाद दरोगा समेत छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था। लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी के काफिले पर उस समय हल्ला बोल दिया जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
देखिए वीडियों कैसे छात्रों ने सीएम योगी के काफिले पर बोला था हमला
मुख्यमंत्री योगी के काफिले पर छात्रों का हल्ला बोल
मुख्यमंत्री योगी के काफिले पर छात्रों का हल्ला बोल, दिखाए काले झंडेhttp://www.jantakareporter.com/hindi/students-attack-yogi/129211/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 7 June 2017
जानिए छात्रों पर कौन सी धाराएं लगी है:
धारा 147: दंगा करना
धारा 341: ग़लत तरीके से रोकना
धारा 332: जान बूझकर जनता के सेवक को काम करने से रोकना
धारा 504: जानबूझकर अपमान जिसका मकसद शांति को भंग करना
धारा 506: आपराधिक धमकी
धारा 353: जनता के सेवक को उनके काम करने से रोकना