बुधवार(30 अगस्त) को मध्य प्रदेश में कथिततौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले से लगे जाम के कारण सही समय पर इलाज नहीं मिलने से एक युवक की मौत हो गई है।
फाइल फोटो- www.chetaktimes.comन्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, मृतक एक बस में कंडक्टर था और हादसे का शिकार होकर घायल हो गया था।ख़बर के मुताबिक, बुधवार(30 अगस्त) को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के काकपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में भोपाल से एक बस पहुंची थी, जिसके कंडक्टर का नाम दानिश था। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल काकपुर के पास दानिश नीचे गिरकर घायल हो गया।
जिसके बाद वहां पर मौजूद बस के ड्राइवर और पुलिसकर्मी दानिश को इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की लेकिन मुख्यमंत्री के काफिले की वजह से लगे जाम की वजह से दानिश को सही समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई।
बता दें कि, इससे पहले हरियाणा में बीजेपी नेता दर्शन नागपाल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसमें उनपर आरोप लगाया गया था कि, उनकी कार से एक एंबुलेंस की टक्कर होने पर उन्होंने एंबुलेंस को आधे घंटे तक रोक लिया, जिससे उसमें मौजूद मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।