बिहार: चिराग पासवान को बड़ा झटका, LJP के इकलौते विधायक राज कुमार सिंह ने थामा JDU का दामन

0

चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के इकलौते विधायक राज कुमार सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) में मंगलवार को शामिल हो गए।

राज कुमार सिंह

बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव भूदेव राय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोजपा विधायक दल के एक मात्र सदस्य राज कुमार सिंह ने पांच अप्रैल को जदयू विधायक दल में शामिल होने का निर्णय लिया एवं तत्संबंधी सूचना बिहार विधानसभा सचिवालय को दी।

मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा विधायक रहे राज कुमार सिंह ने स्वयं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर इस निर्णय के आलोक में जदयू विधायक दल के सदस्य के रुप में मान्यता देने का अनुरोध किया। पिछले विधानसभा चुनाव में राज कुमार सिंह बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से लोकजनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विजई हुए थे।

अपनी पार्टी के एक मात्र विधायक के जदयू में शामिल हो जाने पर लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने राजकुमार सिंह पर सत्ता लोभी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से ही उनका आचरण शक के दायरे में था और पार्टी के कामों में रुचि ना लेकर बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष के चुनाव में जदयू के पक्ष मे वोट देने पर पार्टी द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था जिसके बाद सिंह भाग खड़े हुए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू में शामिल होने के बाद राजकुमार सिंह ने कहा कि चिराग पासवान से मेरा कभी लगाव नहीं रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से मेरे आदर्श रहे हैं। चिराग पासवान मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहते हैं, ये उनकी सोच हो सकती है. लेकिन मेरी सोच उनसे बिल्कुल नहीं मिलती है।

उन्होंने कहा, ” बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी के पास जीतने का कोई प्लान नहीं था। मेरी और चिराग पासवान की सैद्धांतिक मतभेद भी इसी कारण से थी, क्योंकि मैं जीतने के लिए चुनाव लड़ रहा था। मैं एलजेपी में था जरूर, लेकिन वो मुझे अपना नहीं मानते थे। उन्होंने मुझसे स्पष्टीकरण मांगा था, आज पार्टी के लिए मेरा यही स्पष्टीकरण है।”

लंबी अवधि से राजकुमार सिंह के जदयू में आने की चर्चा थी। कुछ दिन पहले उन्होंने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से भेंट की थी। वह नियमित रूप से यह कह रहे थे कि नीतीश कुमार के कार्यों के वह प्रशंसक हैं। विधानसभा के बजट सत्र में भी वह नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े थे।

Previous articleतस्लीमा नसरीन ने क्रिकेटर मोईन अली पर किया विवादास्पद ट्वीट, जोफ्रा आर्चर ने दिया करारा जवाब; लोगों ने भी जमकर लगाई लताड़; बाद में दी सफाई
Next articleकपिल शर्मा के फैन ने कहा- ‘मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं’, ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन बोले- “मैं तो अभी खुद घर बैठा हूं भाई”