CBSE Board Exams 2021: कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित होने पर सोनू सूद, प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल ने जताई खुशी

0

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने CBSE की कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर अभिनेता सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है।

CBSE Board Exams 2021

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को परीक्षाओं के मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और कई शीर्ष अधिकारियों को एक बैठक के लिए बुलाया था। बैठक के बाद एक एक बयान जारी कर बताया गया कि केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि, CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।

केंद्र सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट के जरिए खुशी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को बधाई भी दी है। अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “आखिरकार यह हो ही गया, सभी छात्रों को बधाई।”

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “खुशी है कि सरकार ने आखिरकार 10 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी है, लेकिन 12 वीं कक्षा के लिए भी अंतिम निर्णय लिया जाना चाहिए। जून तक छात्रों को अनुचित दबाव में रखने का कोई मतलब नहीं है। यह उचित नहीं है। मैं सरकार से अब निर्णय लेने का आग्रह करता हूं।”

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे खुशी है कि परीक्षा रद्द / स्थगित कर दी गई है। यह लाखों छात्रों और उनके माता-पिता के लिए एक बड़ी राहत है।”

बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अभिनेता सोनू सूद सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी।

दरअसल, देश में 4 मई 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही थीं, लेकिन कोरोना के अप्रत्याशित तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी। अब इस साल 10वीं की बोर्ड को परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है।

Previous articleYogi Adityanath tests positive for COVID-19, after astonishingly asking people to keep ‘faith’ aside in fight against coronavirus
Next article“Disappointing performance”: Shah Rukh Khan publicly displays his frustration on KKR’s defeat by Mumbai Indians